Top Afternoon News: कोरोना वायरस ने नोएडा में दी दस्तक, सीएए को लेकर उच्चतम न्यायालय में हस्तक्षेप याचिका

By भाषा | Published: March 3, 2020 02:34 PM2020-03-03T14:34:42+5:302020-03-03T14:34:42+5:30

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर उच्चतम न्यायालय में हस्तक्षेप याचिका दायर की है और जिनेवा में भारत के स्थायी दूतावास को इसकी जानकारी दी है।

Top Afternoon News: Corona virus knocked in Noida, interference petition in Supreme Court regarding CAA | Top Afternoon News: कोरोना वायरस ने नोएडा में दी दस्तक, सीएए को लेकर उच्चतम न्यायालय में हस्तक्षेप याचिका

चीन में महामारी का रूप धारण कर चुके खतरनाक कोरोना वायरस ने अब नोएडा में भी दस्तक दे दी है।

Highlightsभारत ने ईरान के राजदूत को तलब किया दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा

मंगलवार दोपहर दो बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

-एमईए ओएचसीएचआर सीएए न्यायालय संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने सीएए को लेकर उच्चतम न्यायालय में हस्तक्षेप याचिका दाखिल की नयी दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर उच्चतम न्यायालय में हस्तक्षेप याचिका दायर की है और जिनेवा में भारत के स्थायी दूतावास को इसकी जानकारी दी है।

- ईरान लीड भारत दिल्ली हिंसा : भारत ने ईरान के राजदूत को तलब किया नयी दिल्ली : भारत ने मंगलवार को ईरान के राजदूत अली चेगेनी को तलब किया और दिल्ली हिंसा के बारे में ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ द्वारा की गई टिप्पणी पर कड़ा विरोध जताया।

-कोरोना वायरस एनसीआर स्कूल कोरोना वायरस: नोएडा के एक स्कूल में परीक्षा टली नोएडा/नयी दिल्ली : चीन में महामारी का रूप धारण कर चुके खतरनाक कोरोना वायरस ने अब नोएडा में भी दस्तक दे दी है।

- हिंसा गोलीबारी गिरफ्तार दिल्ली हिंसा: पुलिसकर्मी पर बंदूक तानने वाला व्यक्ति गिरफ्तार नयी दिल्ली : उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजपुर में हिंसा के दौरान निहत्थे पुलिसकर्मी पर बंदूक तानने वाले व्यक्ति को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे दिल्ली लाया जा रहा है।

-लीड स्थगित लोस दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं चले नयी दिल्ली : लोकसभा में दिल्ली हिंसा पर चर्चा कराने तथा सरकार से जवाब की मांग कर रहे कांग्रेस, द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस और सपा समेत विपक्षी सदस्यों के भारी हंगामे के कारण प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं चल सका और सदन की बैठक एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।

-कोरोना वायरस चीन कोरोना वायरस: चीन में मरने वालों की संख्या 2,943 तक पहुंची, दुनियाभर में बढ़ रहे मामले बीजिंग : चीन में कोरोना वायरस के कारण 31 और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 2,943 तक पहुंच गई। संक्रमण के 125 पुष्ट मामले सामने आए हैं, जो देश में कोरोना वायरस का प्रकोप शुरू होने के बाद से सबसे कम हैं।

-अमेरिका लीड वायरस मृतक अमेरिका में कोरोना वायरस से छह लोगों की मौत, 91 मामलों की पुष्टि वाशिंगटन : अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर छह हो गई है जबकि देशभर में 90 से अधिक लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं।

-शेयर खुला सेंसेक्स में 500 अंकों से अधिक की तेजी, निफ्टी ने पार किया 11,300 का स्तर मुंबई : दुनियाभर के शेयर बाजारों में तेजी के चलते बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 500 अंकों से अधिक की बढ़त देखने को मिली। दुनियाभर के नीति निर्माताओं ने भरोसा दिलाया है कि वे कोरोना वायरस के प्रकोप से आई आर्थिक गिरावट को कम करने के उपाय करेंगे। इससे बाजार की धारणा मजबूत हुई।

-लार्सन ठेका एलएंडटी को भारत, विदेश में महत्वपूर्ण ठेके मिले दिल्ली : बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने मंगलवार को कहा कि एलएंडटी कंस्ट्रक्शन के विद्युत पारेषण और वितरण कारोबार को भारत और विदेश में कई महत्वपूर्ण ठेके मिले हैं।

-खेल रणजी सेमीफाइनल बंगाल कर्नाटक को हराकर बंगाल 13 साल बाद रणजी ट्राफी फाइनल में कोलकाता : तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए छह विकेट चटकाए जिससे बंगाल ने रणजी ट्राफी सेमीफाइनल के चौथे दिन मंगलवार को यहां कर्नाटक को 174 रन से हराकर 13 साल में पहली बार रणजी ट्राफी फाइनल में जगह बनाई।

Web Title: Top Afternoon News: Corona virus knocked in Noida, interference petition in Supreme Court regarding CAA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे