Top Afternoon News: महाराष्ट्र में BJP विधायक दल की बैठक शुरू, ईयू सांसदों ने कहा-अनुच्छेद 370 भारत का आतंरिक मामला
By भाषा | Updated: October 30, 2019 14:39 IST2019-10-30T14:39:39+5:302019-10-30T14:39:39+5:30
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल का नेता चुनने के लिए बुधवार यानी आज मुंबई में पार्टी की बैठक हो रही है। ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatmews.in से.

फाइल फोटो
जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर आए यूरोपीय संघ (ईयू) के सांसदों ने बुधवार को कहा कि अनुच्छेद 370 भारत का आंतरिक मामला है और वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वह देश के साथ खड़े हैं।
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में हुए आतंकवादी हमले में गंभीर रूप से घायल एक अन्य मजदूर ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद इस हमले में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली पर धुंध का साया लगातार जारी है और बुधवार को भी राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में रहा।
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल का नेता चुनने के लिए बुधवार यानी आज मुंबई में पार्टी की बैठक हो रही है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
पाकिस्तान ने गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को एक स्मारक सिक्का जारी किया।
अफगानिस्तान की सुलह प्रक्रिया से संबद्ध अमेरिका के प्रमुख वार्ताकार जलमी खलीलजाद ने पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत में उन आर्थिक और सुरक्षा लाभों का उल्लेख किया जो युद्धग्रस्त देश में शांति कायम करने पर क्षेत्र में हासिल हो सकते हैं।
रविंदर ने यहां 61 किग्रा वर्ग के फाइनल में जगह बनाकर अंडर 23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत का पहला पदक पक्का किया।
नामीबिया ने यहां आईसीसी टी20 विश्व कप क्वालीफायर में ओमान को हराकर पहली बार, अगले साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया जिसमें नीदरलैंड भी जगह बनाने में सफल रहा।
विदेशी कोषों के प्रवाह तथा इक्विटी निवेशकों के लिए कर रियायतों की उम्मीद के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 250 अंक चढ़ गया।