Top News 9th May: कोरोना मरीज की मौत के बाद नोएडा का एक अस्पताल सील, अहमदाबाद में ड्रोन से दवाइयों का छिड़काव

By निखिल वर्मा | Updated: May 9, 2020 06:18 IST2020-05-09T06:18:10+5:302020-05-09T06:18:10+5:30

ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatnews.in से.

top 5 news to watch 9th may updates national international sports and business | Top News 9th May: कोरोना मरीज की मौत के बाद नोएडा का एक अस्पताल सील, अहमदाबाद में ड्रोन से दवाइयों का छिड़काव

Top News 9th May: कोरोना मरीज की मौत के बाद नोएडा का एक अस्पताल सील, अहमदाबाद में ड्रोन से दवाइयों का छिड़काव

Highlightsविदेशों में फंसे भारतीयों की वापसी के लिए 15 मई से मिशन वंदे भारत का विस्तार करेगी सरकारअमेरिका में फंसे भारतीयों की शुरू होगी स्वदेश वापसी

कोरोना के मरीज की मौत, नर्स संक्रमित, नोएडा का फ्लिक्स अस्पताल किया गया सील

नोएडा के सेक्टर 137 स्थित फ्लिक्स अस्पताल को जिला प्रशासन ने शुक्रवार को सील कर दिया। चार मई को खोड़ा कॉलोनी का एक एक मरीज यहां भर्ती हुआ था जो कोविड-19 से संक्रमित था। उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इस अस्पताल की एक नर्स भी कोविड-19 से संक्रमित पाई गई है।

विदेशों में फंसे भारतीयों की वापसी के लिए 15 मई से मिशन वंदे भारत का विस्तार करेगी सरकार

वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण के तहत 15 मई से मध्य एशिया के साथ ही विभिन्न यूरोपीय देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत अगले सप्ताह अपने इस मिशन का विस्तार करेगा ताकि कजाकस्तान, उज्बेकिस्तान, रूस, जर्मनी, स्पेन और थाईलैंड सहित विभिन्न देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाया जा सके।
 

ड्रोन के जरिये अहमदाबाद को संक्रमण मुक्त करने का अभियान शुरू होगा

अहमदाबाद नगर निगम क्षेत्र में दमकल वाहन, ड्रोन और अन्य उपकरणों की मदद से दवाइयों का छिड़काव कर प्रत्येक वार्ड को संक्रमण मुक्त करने का अभियान शनिवार से शुरू होगा। अहमदाबाद कोरोना वायरस का एक ऐसा हॉटस्पॉट (कोरोना वायरस संक्रमण के अत्यधिक मामलों वाला स्थान) है, जहां की स्थिति देश में सर्वाधिक चिंताजनक है। नगर निगम के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि ड्रोन का उपयोग उन इलाकों को संक्रमण मुक्त करने के लिये दवाइयों का छिड़काव करने में किया जाएगा, जहां गाड़ियां नहीं जा सकती हैं। 

अमेरिका में फंसे भारतीयों की शुरू होगी स्वदेश वापसी

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को फैलने से रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर लगाई गई पाबंदियों के बीच अमेरिका में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए शनिवार से सात विशेष उड़ानें संचालित की जाएंगी। भारतीय दूतावास ने यहां यह जानकारी दी। विशेष सात विमानों में सीमित संख्या में सीटें उपलब्ध होने के कारण भारतीय नागरिकों के नामों को चुनने के लिए कम्प्यूटर पर एक ड्रॉ निकाला जाएगा। भारत सरकार ने सोमवार को विदेशों में फंसे अपने नागरिकों को सात मई से स्वदेश लाने के लिए एक चरणबद्ध योजना शुरू करने की घोषणा की थी। भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को बताया कि एयर इंडिया कोविड-19 लॉकडाउन के बीच विदेश में फंसे करीब 15,000 भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए सात मई से 13 मई के बीच 64 उड़ानें संचालित करेगी। 

शारजाह से 200 यात्रियों को लेकर शनिवार को लखनऊ आयेगा विमान

रजाह से करीब 200 यात्रियों को लखनऊ लाने वाला एअर इंडिया का विमान शनिवार रात यहां पहुंचेगा । चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय हवाई अडडे के निदेशक ए के शर्मा ने शुक्रवार को बताया, ''एअर इंडिया का विमान शारजाह से लखनऊ शनिवार को करीब आठ बजे आयेगा । इसमें करीब 200 यात्री सवार होंगे।'' 

Web Title: top 5 news to watch 9th may updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे