Top News: पीएम मोदी की बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय वार्ता, चिन्यमयानंद मामले में आज होगा फैसला 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 5, 2019 08:09 IST2019-10-05T08:01:24+5:302019-10-05T08:09:36+5:30

top 5 news to watch 5th october:बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना गुरुवार (05) को चार दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंची। वह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने और कारोबार एवं संपर्क को मजबूत करने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वार्ता करेंगी। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शनिवार (5 अक्टूबर) को अपने भारतीय समकक्ष के साथ वार्ता करेंगी जिसके बाद दोनों पक्ष समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे।

top 5 news to watch 5th october updates national international sports and business | Top News: पीएम मोदी की बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय वार्ता, चिन्यमयानंद मामले में आज होगा फैसला 

Top News: पीएम मोदी की बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय वार्ता, चिन्यमयानंद मामले में आज होगा फैसला 

पीएम मोदी की बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय वार्ता

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना गुरुवार (05) को चार दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंची। वह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने और कारोबार एवं संपर्क को मजबूत करने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वार्ता करेंगी। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शनिवार (5 अक्टूबर) को अपने भारतीय समकक्ष के साथ वार्ता करेंगी जिसके बाद दोनों पक्ष समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। दोनों देशों के प्रधानमंत्री संयुक्त रूप से तीन द्विपक्षीय परियोजनाओं का वीडियो लिंक के जरिये उद्घाटन करेंगे। विदेशमंत्री एस जयशंकर भी शेख हसीना से बातचीत करेंगे। बांग्लादेश और भारत में संसदीय चुनाव होने के बाद हसीना की यह पहली भारत यात्रा है। अधिकारियों ने बताया कि मोदी और हसीना द्विपक्षीय सहयोग खासतौर पर व्यापार और संपर्क के क्षेत्र में बढ़ाने को इच्छुक हैं। 

चिन्मयानंद मामला: आवाज के नमूने लेने की अर्जी पर आज आएगा फैसला

स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण में वायरल वीडियो मामले में चिन्मयानंद सहित पांचों आरोपियों की आवाज के नमूने लेने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा अदालत में दायर की गई याचिका पर शनिवार को फैसला आएगा। चिन्मयानंद के वकील ओम सिंह ने शुक्रवार को बताया कि एसआईटी ने बृहस्पतिवार को सीजेएम ओमवीर सिंह की अदालत में चिन्मयानंद, यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लड़की और रंगदारी मांगने के आरोपी संजय, विक्रम तथा सचिन की आवाज के नमूने लेने के लिए अर्जी दाखिल की थी। उन्होंने बताया कि अदालत ने फैसला सुरक्षित रखते हुए कल शनिवार को आदेश सुनाने का तिथि मुकर्रर की है। उल्लेखनीय है कि चिन्मयानंद मामले में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कथित तौर पर लड़की और उसके साथी पांच करोड़ रुपये की रंगदारी के संबंध में आपस में बातचीत करते दिखते हैं। इसी वीडियो की सत्यता को परखने के लिए एसआईटी ने आरोपियों की आवाज के नमूने लेने के लिए अर्जी दी थी। एसआईटी ने चिन्मयानंद की आवाज के नमूने लेने के लिए भी अर्जी दी थी। 

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट का चौथा दिन आज

विशाखापट्टनम में खेले जा रहे भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट का आज चौथा दिन है। डीन एल्गर (160) और क्विंटन डि कॉक (111) ने शानदार शतकीय पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में वापसी की। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट के नुकसान पर 383 रन बना लिए थे। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका की ओर से सेनुरान मुथुसामी 12 रन बनाकर और केशव महाराज 3 रन बनाकर खेल रहे थे।

साउथ अफ्रीका की ओर से डीन एल्गर ने 160 रनों की पारी खेली, जबकि क्विंटन डी कॉक ने 111 रन बनाकर टीम की वापसी कराई। एल्गर ने 160 रन की लाजवाब पारी खेली और वह 2010 के बाद भारतीय सरजमीं पर शतक जड़ने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बने। एल्गर ने 287 गेंदों की अपनी पारी में 18 चौके और चार छक्के लगाए, जबकि डी कॉक ने 163 गेंदों की पारी में 16 चौके और दो छक्के जड़े। इन दोनों के अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 55 रनों का योगदान दिया।

नवरात्रि का आज 7वां दिन

आज शायदीय नवरात्रि का सातवां दिन है और आज के दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है। देखने में मां कालरात्रि का स्वरूप अत्यंत भयानक है लेकिन मां का ह्रदय अत्यंत कोमल है। आज के दिन पूरे विधि-विधान से पूजा करने पर मां अपने भक्तों की सारी परेशानियां और समस्याओं को दूर करती हैं। 
 

पूजा के दौरान बरतें सावधानियां
मां कालरात्रि के गले में नरमुंडों की माला होती है। माता के इस स्वरूप की पूजा करने से भक्तों को जीवन के सारे कष्टों से मुक्ति मिल जाती है और वह सुख-शांति से जीवन यापन करता है। मां कालरात्रि की पूजा करते समय कई तरह की सावधानियां बरतनी होती हैं। पूजा के दौरान में कई चीजों का ध्यान रखना होता है। इसलिए भलाई इसी में है कि मां कालरात्रि की पूजा से पहले हमें अच्छी तरह से पूजा विधि जान लेनी चाहिए जिससे कोई गलती न हो।

Pro Kabaddi में आज गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स से भिड़ेगी पटना पाइरेट्स की टीम

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन के 123वां मैच में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और पटना पाइरेट्स के बीच खेला जाएगा। गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और पटना पाइरेट्स के बीच यह मैच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार को रात 8.30 बजे से खेला जाएगा।

Web Title: top 5 news to watch 5th october updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे