Top News 4th November: BJP से खींचतान के बीच आज गवर्नर से मिलेगी शिवसेना, दिल्ली में आज से ऑर्ड-ईवन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 4, 2019 07:37 IST2019-11-04T07:37:22+5:302019-11-04T07:37:22+5:30

दिल्ली उच्च न्यायालय व निचली अदालतों के वकील काम नहीं करेंगे. हरियाणा के नव निर्वाचित विधायक शपथ लेंगे. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatmews.in से.

top 5 news to watch 4th November updates national international sports and business | Top News 4th November: BJP से खींचतान के बीच आज गवर्नर से मिलेगी शिवसेना, दिल्ली में आज से ऑर्ड-ईवन

Top News 4th November: BJP से खींचतान के बीच आज गवर्नर से मिलेगी शिवसेना, दिल्ली में आज से ऑर्ड-ईवन

Highlightsखराब वायु गुणवत्ता: एसडीएमसी का सोमवार को 581 स्कूलों को बंद करने का आदेशGopashtami 2019: गोपाष्टमी आज, गौ माता को चढ़ाएं बस ये हरी चीज जीवन भर नहीं होगा कोई कष्ट

महाराष्ट्र: बीजेपी से खींचतान के बीच आज गवर्नर से मिलेगी शिवसेना

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बीजेपी और शिवसेना में खींचतान जारी है। आज (04 नवंबर) का दिन दोनों ही पार्टियों के लिए क्लाइमैक्स साबित हो सकता है। एक तरफ जहां शिवसेना आज गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे, तो दूसरी ओर देवेंद्र फड़नवीस गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे। वहीं, एनसीपी चीफ शरद पवार भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मिलेंगे और शिवसेना को समर्थन के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। 


दिल्ली में आज से ऑर्ड-ईवन योजना लागू

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण के मद्देनजर सम-विषम योजना सोमवार (चार नवम्बर) सुबह आठ बजे से शुरू होगी। पहले दिन दिल्ली की सड़कों पर केवल ऐसे निजी वाहन चल सकेंगे जिनके नंबर प्लेट का अंतिम अंक सम संख्या हो। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों और शहर के लिए इस नियम का पालन करें। उन्होंने सरकारी मशीनरी से भी यह सुनिश्चत करने को कहा कि पाबंदी के चलते किसी को बेकार में कोई परेशानी ना हो।

दिल्ली उच्च न्यायालय व निचली अदालतों के वकील काम नहीं करेंगे

 दिल्ली उच्च न्यायालय और सभी जिला अदालतों के वकीलों ने तीस हजारी अदालत परिसर में शनिवार को वकीलों और पुलिस के बीच हुयी झड़प को लेकर सोमवार को काम नहीं करने का फैसला किया है। वकीलों ने कहा कि वे किसी भी प्रकार के न्यायिक कार्य में हिस्सा नहीं लेंगे और सिर्फ जूनियर वकील विभिन्न मुद्दों पर तारीख लेने के लिये अदालत में पेश होंगे। 

हरियाणा के नव निर्वाचित विधायक शपथ लेंगे

हरियाणा विधानसभा के सोमवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय सत्र के दौरान नव निर्वाचित विधायक शपथ लेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बेरी से विधायक रघुवीर सिंह कादियान हरियाणा की 14वीं विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) होंगे और वह नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। विधायकों की शपथ के बाद उसी दिन विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा। हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य पांच नवंबर को विधानसभा को संबोधित करेंगे। यह नयी विधानसभा का पहला सत्र होगा। हरियाणा में 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किये गए। 90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को 40 सीटों पर जीत मिलीं, वहीं जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने 10 सीटों पर जीत हासिल की। कांग्रेस के खाते में 31 सीटें आईँ। किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के बाद भाजपा और जजपा ने गठबंधन कर सरकार बनाई है।

खराब वायु गुणवत्ता: एसडीएमसी का सोमवार को 581 स्कूलों को बंद करने का आदेश

दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के शिक्षा विभाग ने ‘‘वर्तमान में वायु की गुणवत्ता खराब रहने’’ के चलते नगर निगम के अधीन आने वाले 581 स्कूलों को सोमवार को बंद करने का आदेश दिया है। पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण ने दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण स्तर शुक्रवार को ‘‘गंभीर श्रेणी’’ में पहुंच जाने के मद्देनजर क्षेत्र में जन स्वास्थ्य आपात स्थिति घोषित की थी। निकाय की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया, ‘‘दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु की खराब गुणवत्ता के चलते सक्षम प्राधिकरण ने एसडीएमसी द्वारा संचालित/सहायता प्राप्त या मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों को सोमवार यानि चार नवम्बर को बंद करने का आदेश दिया है।’’

Gopashtami 2019: गोपाष्टमी आज, गौ माता को चढ़ाएं बस ये हरी चीज जीवन भर नहीं होगा कोई कष्ट

देश भर में आज गोपाष्टमी का पावन पर्व मनाया जाएगा। विशेषकर ब्रज में इसकी अलग ही छठा देखने को मिलती है। भारतीय संस्कृति में गाय को मां का दर्जा दिया गया है। गाय के इसी उत्सव को मनाने का पर्व गोपाष्टमी इस साल 4 नवंबर को पड़ा है। कार्तिक शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से सपत्मी तक श्रीकृष्ण ने गो-गोप-गोपियों की रक्षा के लिए गोवर्धन पर्वत को धारण किया था। तब से ये पर्व आज तक मनाया जाता आ रहा है। 

सिग्नेचर ब्रिज सोमवार से 10 दिन के लिए बंद

राष्ट्रीय राजधानी में वजीराबाद को पूर्वी दिल्ली से जोड़ने वाले सिग्नेचर ब्रिज को सोमवार से 10 दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा। यह पुल अस्थायी प्लेटफॉर्म और टॉवर क्रेन को हटाने के लिए बंद किया जा रहा है। यातायात पुलिस ने रविवार को परामर्श जारी करके लोगों से इस मार्ग से बचने को कहा। परामर्श के मुताबिक, सिग्नेचर ब्रिज चार नवंबर की आधी रात से 14 नवंबर की मध्य रात्रि तक पूरी तरह से बंद रहेगा। उसमें बताया गया है कि पुराना वजीराबाद का पुल, खजुरी चौक, और मजनू का टीला में भारी यातायात होगा। युमना पार जाने वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें। वे युमना पुल, लौहे का पुल, गीता कॉलोनी फ्लाईओवर, विकास मार्ग, एनएच-24 का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Web Title: top 5 news to watch 4th November updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे