Top News 31th october: सरदार पटेल की 144वीं जयंती पर देश भर में कार्यक्रम, दिल्ली पुलिस को मिलेगा नया मुख्यालय, भारत-फ्रांस सेना का संयुक्त युद्धाभ्यास

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 31, 2019 07:36 IST2019-10-31T07:36:19+5:302019-10-31T07:36:19+5:30

गुजरात में हेलमेट, पीयूसी उल्लंघनों के लिए नये जुर्माने होंगे लागू. जर्मन चांसलर मर्केल 31 अक्टूबर से तीन दिन की भारत यात्रा पर. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatmews.in से.

top 5 news to watch 31th october updates national international sports and business | Top News 31th october: सरदार पटेल की 144वीं जयंती पर देश भर में कार्यक्रम, दिल्ली पुलिस को मिलेगा नया मुख्यालय, भारत-फ्रांस सेना का संयुक्त युद्धाभ्यास

Top News 31th october: सरदार पटेल की 144वीं जयंती पर देश भर में कार्यक्रम, दिल्ली पुलिस को मिलेगा नया मुख्यालय, भारत-फ्रांस सेना का संयुक्त युद्धाभ्यास

Highlightsपश्चिम बंगाल में वकील ‘कलमबंद’  प्रदर्शन करेंगेहरिद्वार में 31 अक्टूबर से चार नवंबर तक आरएसएस प्रचारकों की बैठक

सरदार पटेल की 144वीं जयंती पर गुजरात में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 144 वीं जयंती पर गुजरात के केवडिया में स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ‘‘एकता दिवस परेड’’ में भाग लेंगे, एक प्रौद्योगिकी प्रदर्शन स्थल का दौरा करेंगे और केवडिया में लोक सेवा के परिवीक्षाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। 2014 से हर वर्ष 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन हर वर्ग के लोग ‘रन फॉर यूनिटी’ (एकता दौड़) में भाग लेते हैं। 

दिल्ली पुलिस को मिलेगा नया मुख्यालय, अमित शाह करेंगे उद्घाटन 

दिल्ली पुलिस को गुरुवार को अपना नया मुख्यालय मिल जाएगा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लुटियंस जोन में स्थित 17 मंजिले इमारत का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह आयोजन स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 144 वीं जयंती पर होगा। दिल्ली पुलिस को 44 साल बाद नया मुख्यालय मिल रहा है। अभी उसका मुख्यालय आयकर कार्यालय (आईटीओ) क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी बिल्डिंग में है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, विशेष पुलिस आयुक्त और संयुक्त आयुक्त रैंक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ गुरुवार को मध्य दिल्ली में जय सिंह मार्ग पर बने नए भवन में शिफ्ट होंगे। 

भारत-फ्रांस सेना का संयुक्त युद्धाभ्यास

बीकानेर की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में 31 अक्टूबर 2019 से भारत-फ्रांस सेना का संयुक्त अभ्यास ‘शक्ति 2019’ शुरू होगा। अभ्यास में भाग लेने के लिए फ्रांसीसी सेना के जवान और अधिकारी 26 अक्टूबर को यहां पहुंचेंगे। सेना के प्रवक्ता कर्नल संबित घोष ने शुक्रवार को बताया कि यह अभ्यास पूरी तरह से आंतकवाद विरोधी अभियानों पर केंद्रित होगा। दोनों देशों की सेनाओं का संयुक्त अभ्यास 31 अक्टूबर से 13 नवंबर 2019 तक महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में होगा। इस युद्वाभ्यास में भारत की ओर से सप्त शक्ति कमांड के अधीन सिख रेजिमेंट और 6 आर्म्ड बिग्रेड की 21 मेरीन इंफेंट्री रेजिमेंट के जवान एवं अधिकारी इसमें भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी 2016 में दोनों देशों के बीच यहां शक्ति युद्वाभ्यास हो चुका है।

जर्मन चांसलर मर्केल 31 अक्टूबर से तीन दिन की भारत यात्रा पर

जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल रक्षा एवं सुरक्षा सहित प्रमुख क्षेत्रों में रणनीतिक संबंधों को और अधिक व्यापक बनाने के लिये 31 अक्टूबर से भारत की तीन दिवसीय यात्रा करेंगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मर्केल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चर्चा में कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ा कर द्विपक्षीय संबंधों को नयी गति देने पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करेंगे। मर्केल अपनी यात्रा के दौरान भारत की उन बड़ी कंपनियों के अधिकारियों से भी मिलेंगी। मोदी और मर्केल के अफगानिस्तान, पश्चिम एशिया और कोरियाई प्रायद्वीप में हालात सहित कई क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने की भी उम्मीद है। जून में मोदी और मर्केल ने जापानी शहर ओसाका में जी 20 शिखर सम्मेलन से अलग बैठक की थी। भारत उन गिने चुने देशों में शामिल है जिसके साथ जर्मनी का वार्ता तंत्र है। जर्मनी यूरोप में भारत का सबसे बड़े व्यापारिक साझेदार है।

गुजरात में हेलमेट, पीयूसी उल्लंघनों के लिए नये जुर्माने होंगे लागू

गुजरात में हेलमेट और पीयूसी उल्लंघनों के लिए बढ़ाए गए जुर्माने आज से लागू होंगे। इससे पहले प्रधान सचिव (पोत एवं परिवहन) सुनैना तोमर ने कहा था कि त्योहारों के कारण हेलमेट, प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) और उच्च सुरक्षा पंजीकरण उल्लंघनों के लिए जुर्माना लागू करने की समयसीमा बढ़ाकर 31 अक्टूबर तक कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सरकार ने ऑटो रिक्शा चालकों के किसी खास इलाके में चलने के लिए जारी परमिट का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना राशि 10,000 से घटाकर 2,500 रुपये कर दी है। साथ ही उन्हें नये ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवश्यक चार पहिये के वाहन के बजाय ऑटो रिक्शा चलाकर परीक्षा देने की अनुमति भी दे दी। 

पश्चिम बंगाल में वकील ‘कलमबंद’  प्रदर्शन करेंगे

 पश्चिम बंगाल बार काउंसिल ने वर्द्धमान में महिला वकील की हुई हत्या के विरोध में गुरुवार को राज्य की सभी अदालतों में कलम बंद प्रदर्शन का ऐलान किया है। पश्चिम बंगाल बार काउंसिल के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ मुखोपाध्याय ने बताया कि बार काउंसिल की बुधवार को हुई बैठक में वर्द्धमान में महिला अधिवक्ता मिताली घोष की हत्या के विरोध में प्रदर्शन करने का फैसला किया गया। 57 वर्षीय घोष को 27 अक्टूबर को पूर्वी वर्द्धमान के अझापुर स्थित उनके घर में मृत पाया गया था। मुखोपाध्याय ने कहा कि हमारी मांग है कि इस हत्याकांड की सही और तीव्र जांच की जाए। उन्होंने बताया कि कलकत्ता उच्च न्यायालय और अंडमान निकोबार द्वीप स्थित उसकी सर्किट पीठ सहित राज्य की सभी अदालतों के वकील इस प्रदर्शन में शामिल होंगे।

हरिद्वार में 31 अक्टूबर से चार नवंबर तक आरएसएस प्रचारकों की बैठक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने 31 अक्टूबर से चार नवंबर तक हरिद्वार में अपने सभी प्रचारकों की बैठक बुलाई है। बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत और सर कार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी सहित आरएसएस के शीर्ष पदाधिकारी शामिल होंगे। आरएसएस के एक सदस्य ने कहा कि यह आवश्यक रूप से एक ‘अभ्यास वर्ग’ है जिसका आयोजन संगठन अपने कार्यकर्ताओं के लिए समय-समय पर करता रहता है। 

Web Title: top 5 news to watch 31th october updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे