Top News 2nd october: मोदी जाएंगे साबरमती आश्रम, भारत को ODF करेंगे घोषित, शिवेसना ने जारी की 70 उम्मीदवारों की लिस्ट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 2, 2019 07:47 IST2019-10-02T07:47:25+5:302019-10-02T07:47:25+5:30
पीएम मोदी जाएंगे साबरमती आश्रम, भारत को ओडीएफ करेंगे घोषित. गांधी-शास्त्री की जयंती आज, देशवासी कर रहे हैं याद. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatmews.in से.

Top News 2nd october: मोदी जाएंगे साबरमती आश्रम, भारत को ODF करेंगे घोषित, शिवेसना ने जारी की 70 उम्मीदवारों की लिस्ट
पीएम मोदी जाएंगे साबरमती आश्रम, भारत को ओडीएफ करेंगे घोषित
महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को यहां साबरमती आश्रम आएंगे और बाद में देश को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित करेंगे। भाजपा के एक नेता ने यह जानकारी दी। गांधी जी की 150वीं जयंती पर सालभर होने वाले कार्यक्रमों के हिस्सा के तौर पर बुधवार को यहां और गुजरात के अन्य हिस्सों में कई समारोह आयोजित किए जाएंगे।
गांधी-शास्त्री की जयंती आज, देशवासी कर रहे हैं याद
आज महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है। बुधवार सुबह कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। वहीं पूर्व पीएम शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री विजय घाट पहुंच उन्हें नमन किया।
आज से फिर शुरू होगा ब्रिटेन का संसद सत्र
हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर जॉन बरकाऊ ने कहा कि ब्रिटेन की संसद बुधवार को फिर से कामकाज शुरू करने के लिए तैयार होगी। इससे पहले शीर्ष अदालत ने व्यवस्था दी थी कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का संसद निलंबित करने का फैसला गैरकानूनी है। बरकाऊ ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने सदन के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है कि हाउस ऑफ कॉमन्स की बैठक हो।’’
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: शिवसेना ने 70 उम्मीदवारों की सूची जारी की
भाजपा के बाद शिवसेना ने भी आज प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. शिवसेना की पहली सूची में 70 उम्मीदवार शामिल हैं. इसमें शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का भी नाम शामिल है. आदित्य मुंबई में वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वह ठाकरे परिवार से चुनाव लड़ने वाले पहले सदस्य होंगे.कोपर पाचपाखाड़ी से एकनाथ शिंदे को टिकट दिया गया है. आदित्य 3 अक्तूबर को नामांकन दाखिल करेंगे.
सितंबर में जीएसटी कलेक्शन घटकर 91,916 करोड़ रुपये हुआ, 19 महीने में सबसे निचला स्तर
माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह सितंबर 2019 में घटकर 91,916 करोड़ रुपये रह गया। यह अगस्त की तुलना में 6,286 करोड़ रुपये कम है। अगस्त में जीएसटी संग्रह 98,202 करोड़ रुपये रहा था। मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। जीएसटी संग्रह में कमी से अर्थव्यवस्था में सुस्ती का संकेत मिलता है। उपभोक्ता मांग घटने की वजह से अर्थव्यवस्था की रफ्तार सुस्त पड़ी है। पिछले 19 माह में यह सबसे कम संग्रह रहा है।