Top News 24th June: चमकी बुखार से बच्चों की मौत मामले में आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, ईरान पर प्रतिबंध लगाएगा अमेरिका
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 24, 2019 08:08 IST2019-06-24T08:08:14+5:302019-06-24T08:08:14+5:30
बिहार में चमकी बुखार से बच्चों की मौत मामले में आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट. डीएनए प्रोफाइलिंग विधेयक कैबिनेट के समक्ष पेश किये जाने की संभावना. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatmews.in से.

Top News 24th June: चमकी बुखार से बच्चों की मौत मामले में आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, ईरान पर प्रतिबंध लगाएगा अमेरिका
बिहार में चमकी बुखार से बच्चों की मौत मामले में आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट बिहार में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम की वजह से 180 से ज्यादा बच्चों की मौत के मामले में आज सुनवाई करेगा। इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी।
डीएनए प्रोफाइलिंग विधेयक कैबिनेट के समक्ष पेश किये जाने की संभावना
डीएनए प्रौद्योगिकी विनियमन विधेयक कैबिनेट के समक्ष पेश किए जाने की संभावना है। इस विधेयक में किसी व्यक्ति की पहचान स्थापित करने के लिए डीएनए प्रौद्योगिकी को नियंत्रित किए जाने का प्रावधान है। विधेयक को जनवरी में लोकसभा में पेश किया गया था लेकिन विधेयक ‘लैप्स’ हो गया क्योंकि राज्यसभा में विपक्ष के समर्थन के अभाव में इसे पारित नहीं करवाया जा सका। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इसे फिर से संसद में पारित कराने के लिए पेश किया जा सकता है। विधेयक में राष्ट्रीय डीएनए डाटा बैंक और क्षेत्रीय डीएनए डाटा बैंक स्थापित करने की भी बात है।
ईरान पर नये बड़े प्रतिबंध लगाएगा अमेरिका
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान के खिलाफ सोमवार से नये बड़े प्रतिबंध लगाये जाएंगे। ट्रंप ने कहा, यदि ईरान परमाणु हथियार बनाने पर काम करना बंद कर दे तो वह उसके (ईरान के) सबसे अच्छे दोस्त बन सकते हैं। ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘हम ईरान के ऊपर सोमवार से नये बड़े प्रतिबंध लगाने जा रहे हैं।’’ हालांकि, उन्होंने यह भी कहा, ‘‘मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब ईरान के ऊपर से प्रतिबंध हटा लिये जाएंगे और वह फिर से उत्पादक एवं समृद्ध देश बन जाएगा। यह जितनी जल्दी हो, उतना बेहतर है।’’
वर्ल्ड कप में बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
सेमीफाइनल की उम्मीद जीवंत रखने के लिए बेताब बांग्लादेश को सोमवार को होने वाले विश्व कप के करो या मरो के मुकाबले में अफगानिस्तान की चुनौती से निपटना होगा। शुक्रवार को श्रीलंका के हाथों इंग्लैंड की हार ने बांग्लादेश की सेमीफाइनल में स्थान हासिल करने की उम्मीद तोड़ दी और अब वह निचले स्थान पर काबिज अफगानिस्तान के खिलाफ जीत से मौके का फायदा उठाना चाहेगी।
आज खुलेगा IndiaMart का इश्यू
बिजनेस प्रोडक्ट और सर्विसेज के लिए ऑनलाइन मार्केटप्लेस उपलब्ध कराने वाली कंपनी इंडियामार्ट इंटरमेश अपना इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लेकर आ रही है। इंडियामार्ट का आईपीओ 24 जून को खुलेगा और 26 जून को सब्सक्रिप्शन बंद होगा।