Top News 22nd october: सरकारी बैंकों के विलय के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल, बीसीसीआई के चुनाव आज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 22, 2019 07:18 AM2019-10-22T07:18:10+5:302019-10-22T07:18:10+5:30

सरकारी बैंकों के विलय के खिलाफ बैंक हड़ताल . नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी कोलकाता आएंगे. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatmews.in से.

top 5 news to watch 22nd october updates national international sports and business | Top News 22nd october: सरकारी बैंकों के विलय के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल, बीसीसीआई के चुनाव आज

फाइल फोटो

Highlightsरायबरेली दौरे पर रहेंगी प्रियंका गांधी, मिलेंगी नई टीम सेतमिलनाडु में भारी बारिश की आशंका, केरल के सात जिलों में रेड अलर्ट जारी

सरकारी बैंकों के विलय के खिलाफ बैंक हड़ताल 

सरकारी बैंकों के विलय के खिलाफ अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ और भारतीय बैंक कर्मचारी परिसंघ द्वारा देशव्यापी हड़ताल बुलाया गया है। इसे एटक ने भी समर्थन दिाय है। यह हड़ताल सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों को विलय कर चार बैंक बनाने के विरोध में बुलायी गयी है। एटक ने सरकार के निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण और अनपेक्षित बताया। बयान में कहा गया है कि आंध्रा बैंक, इलाहाबाद बैंक, सिंडिकेट बैंक, कॉरपोरेशन बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स को अब बंद होना होगा। यह सभी अच्छा प्रदर्शन करने वाले बैंक हैं । सभी देश के आर्थिक विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया है। इन सभी का अपना इतिहास है और समय के साथ ये इतने बड़े बैंक बने हैं। बयान में कहा गया है कि पूर्व में भारतीय स्टेट बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा का विलय किया गया। लेकिन इस बात का कोई सबूत नहीं है इसके कोई सकारात्मक परिणाम आए हों। यह बैंकों के विलय के प्रयोग करने का समय नहीं है। अभी बैंकों की जरूरत अर्थव्यवस्था को ऊपर उठाने के लिए हैं। 

बीसीसीआई के चुनाव आज

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के बहु प्रतीक्षित चुनाव 22 अक्टूबर को होंगे। सर्वोच्च न्यायालय ने जनवरी 2017 में लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने के लिए सीओए को नियुक्त किया था। सीओए ने न्यायालय द्वारा नियुक्त न्यायमित्र पीएस नरसिम्हा से सलाह के बाद चुनाव की तारीखों की घोषणा की। सर्वोच्च न्यायालय ने नरसिम्हा को विभिन्न राज्य संघों के साथ मध्यस्थता करने के लिए मार्च में नियुक्त किया था। राज्य संघों ने 80 अंतरिम अपीलें दायर की थी। इस बैठक में सीओए प्रमुख विनोद राय के साथ दो अन्य सीओए डायना एडुल्जी और रवि थोगड़े भी शामिल हुए । बैठक में राज्यों के चुनावों को 14 सितंबर तक कराने का फैसला किया गया। राय ने कहा कि 38 में से 30 राज्य संघ लोढ़ा समिति के सुझावों का अनुपालन कर रहे हैं जबकि बाकी राज्य संघ उसके मुताबिक अपने संविधान में बदलाव कर रहे हैं। राय ने कहा कि उन्हें चुनाव की तारीखों की घोषणा करने में खुशी हो रही है। उन्होंने कहा, ‘‘ जब उच्चतम न्यायालय ने मुझे नियुक्त किया था तो मैंने कहा था कि मैं नाइटवाचमैन की भूमिका निभाउंगा और यह नाइटवाचमैन काफी लंबे समय तक बना रहा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम (सीओए) खुश है क्योंकि हमारे काम का दायरा काफी सीमित था। यह उनके (राज्य संघों) संविधान (लोढ़ा सिफारिशों के अनुसार) को स्वीकार करने के लिए अनिवार्य किया गया था। उन्हें (संघों) इससे परेशानी थी लेकिन हमारे, न्यायमित्र और अदालत के बीच मध्यस्थता के बाद इसे सुलझा लिया गया। हम इसे उनके हवाले कर खुश हैं। ’’

रायबरेली दौरे पर रहेंगी प्रियंका गांधी, मिलेंगी नई टीम से

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज रायबरेली में तीन दिन के दौरे पर रहेंगी। हाल में ही गठित हुई उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्यों से मुलाकात करेंगी। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर दिल्ली से ज्यादा समय अब प्रदेश को देंगी। उनके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी आज अमेठी जा सकती हैं।


तमिलनाडु में भारी बारिश की आशंका, केरल के सात जिलों में रेड अलर्ट जारी

तमिलनाडु के रामनाथपुर में भारी बारिश के चलते सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। केरल में उत्तर पूर्व मानसून के तेजी से सक्रिय होने के मद्देनजर सोमवार को राज्य के सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के साथ ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है। दक्षिणी राज्य के अलग-अलग स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार सोमवार को तिरुवनंतपुरम, अलप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर और पलक्कड़ में में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि चार जिलों में मंगलवार को जारी किया जाएगा। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है। रेड अलर्ट जारी होने के बाद जल्द प्रभावित होने वाले क्षेत्रों से लोगों को निकालकर शिविरों में ले जाया जाता है और लोगों को आपातकालीन किट उपलब्ध कराने समेत कई एहतियाती कदम उठाए जाते हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पूर्वी मध्य और पास के दक्षिण-पूर्वी अरब सागर के साथ-साथ महाराष्ट्र-गोवा-कर्नाटक-केरल के तटों, लक्षद्वीप और दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के साथ-साथ तमिलनाडु के उत्तरी तट व आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर इस मानसून के प्रभाव पड़ने की संभावना अधिक है। 

नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी कोलकाता आएंगे

नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी सम्मान की घोषणा के बाद पहली बार अपनी 83 वर्षीय मां से मिलने मंगलवार को यहां अपने पैतृक आवास आएंगे। बनर्जी दो दिन तक शहर में रहेंगे और उनकी मां निर्मला बनर्जी अपने बेटे के स्वागत की तैयारियों में व्यस्त हैं। स्वयं अर्थशास्त्री निर्मला बनर्जी ने कहा कि वह उस कमरे को खुद तैयार कर रही हैं जहां उनका बड़ा बेटा ठहरेगा। बनर्जी इस समय नयी दिल्ली में हैं। उन्हें 14 अक्टूबर को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गयी थी। निर्मला ने संवाददाताओं से कहा कि वह अपने बेटे के स्वागत के लिए मछली के व्यंजन तैयार करेंगी। उन्होंने बताया, ‘‘जब भी वह कोलकाता में होते हैं तो मछलियों के व्यंजन खाना पसंद करते हैं।’’ अभिजीत के परिजन और दोस्त इस बार उनके स्वागत के लिए भव्य आयोजन की योजना नहीं बना रहे हैं क्योंकि उनका कार्यक्रम बहुत व्यस्तता वाला होगा। उनके बचपन के दोस्त बप्पा सेन ने कहा, ‘‘वह दिसंबर-जनवरी में यहां आएंगे और हम तब भव्य समारोह की योजना बना रहे हैं।’’ 

Web Title: top 5 news to watch 22nd october updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे