Today's Top News: पीएम मोदी का दो दिवसीय कर्नाटक दौरा, वाराणसी में प्रदर्शनकारियों की रिहाई समेत आज की बड़ी खबरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 2, 2020 07:52 IST2020-01-02T07:52:28+5:302020-01-02T07:52:28+5:30

TOP News 2 January 2020: आज से पीएम मोदी दो दिन के लिए कर्नाटक दौरे पर जाएंगे। उत्तर भारत में घने कोहरे की वजह से विमान और रेल सेवाएं प्रभावित हैं। इसके अलावा जानिए वो बड़ी खबरें जिनपर आज रहेगी हमारी नजर...

top 5 news to watch 2 January 2020 updates national international sports and business | Today's Top News: पीएम मोदी का दो दिवसीय कर्नाटक दौरा, वाराणसी में प्रदर्शनकारियों की रिहाई समेत आज की बड़ी खबरें

Today's Top News: पीएम मोदी का दो दिवसीय कर्नाटक दौरा, वाराणसी में प्रदर्शनकारियों की रिहाई समेत आज की बड़ी खबरें

पीएम मोदी का कर्नाटक दौरा

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक जायेंगे प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 2 और 3 जनवरी, 2020 को कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे। तुमकुर में श्री सिद्धगंगा मठ जायेंगे, जहां वह श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी के एक स्मारक संग्रहालय की आधारशिला रखने के क्रम में एक पट्टिका का अनावरण करेंगे। वे अपनी इस यात्रा के दौरान प्रार्थना में शामिल होने के साथ-साथ इस मठ में पौधारोपण भी करेंगे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा, श्री सिद्धलिंगेश्वर स्वामी सहित अन्य गणमान्यजन भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।

कोहरे का असरः 21 ट्रेनें लेट, विमान सेवाएं भी प्रभावित

उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण पूरे भारत में उड़ानों पर असर पड़ा है। एयरलाइन्स ने यात्रियों से घरों से रवाना होने से पहले विमान के उड़ान भरने की जानकारी लेने और उसके ग्राहक सेवा केंद्रों से संपर्क करने का भी अनुरोध किया है। इसके अलावा दिल्ली से आने और जाने वाली करीब 21 ट्रेनें देरी लेट हैं। घने कोहरे की वजह से इनकी गति थम गई है। 

पाक ने तोड़ा सीजफायर, पुंछ जिले की कृष्णा घाटी में की फायरिंग

पाकिस्तान ने एकबार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पुंछ जिले की कृष्णा घाटी में फायरिंग की है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के समीप बुधवार को भारी संख्या में हथियारों से लैस पाकिस्तानी घुसपैठियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए। हालांकि, सेना ने नए साल पर घुसपैठ की इस कोशिश को नाकाम कर दिया गया। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि घुसपैठियों को अल सुबह खारी थरयाट जंगल में उस समय रोका गया जब वे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे। 

नागरिकता कानून पर वडोदरा में नड्डा संभालेंगे कमान

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज वडोदरा में कमान संभालेंगे। उनका कहना है कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे विपक्षी दल ‘‘दलित विरोधी’’ हैं क्योंकि कानून से जिन लोगों को फायदा होगा, उनमें 70-80 प्रतिशत इसी वर्ग से होंगे। नड्डा ने कहा कि कानून का विरोध कर रहे दलित नेताओं की सचाई सामने आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समुदाय के सबसे बड़े संरक्षक हैं। एक दलित संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नड्डा ने कांग्रेस पर नए नागरिकता कानून को लेकर अल्पसंख्यकों को गुमराह करने के लिए अभियान चलाने का आरोप लगाया।

वाराणसीः नवजात चंपक के माता-पिता समेत 56 प्रदर्शनकारियों की आज होगी रिहाई

दुधमुंही बच्ची चंपक के माता-पिता सहित 56 प्रदर्शनकारियों की जमानत मंजूर कर ली गई है। हालांकि शाम हो जाने के कारण बुधवार को उनकी रिहाई नहीं हो पाई। उन्हें अब गुरुवार को सुबह रिहा किया जाएगा। गौरतलब है कि 19 दिसंबर को वाराणसी में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था, जिसमें एक्टिविस्ट रवि शेखर और एकता शेखर भी मौजूद थे।

Web Title: top 5 news to watch 2 January 2020 updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे