Top News: पीएम मोदी का आज जन्मदिन, इजरायल में आम चुनाव, इन बड़ी खबरों पर होगी नजर

By विनीत कुमार | Updated: September 17, 2019 08:25 IST2019-09-17T08:25:08+5:302019-09-17T08:25:08+5:30

Top News: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इस मौके पर वह अपनी मां से मिलने जाएंगे। वहीं, दूसरी ओर भारतीय प्रतिनिधिमंडल आज अमेरिका रवाना होगा।

top 5 news to watch 17th september updates national international sports and business | Top News: पीएम मोदी का आज जन्मदिन, इजरायल में आम चुनाव, इन बड़ी खबरों पर होगी नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन (फाइल फोटो)

HighlightsTop News: प्रधानमंत्री मोदी का आज 69वां जन्मदिनमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शरद पवार शुरू करेंगे आज से कैंपेन

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से पहले भारतीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा अमेरिका

संयुक्त राष्ट्र महासभा में 27 सितंबर को प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले भारत के राजनीतिक नेताओं और विदेश नीति के विशेषज्ञों का एक प्रतिनिधिमंडल अमेरिका का दौरा करेगा। प्रतिनिधिमंडल 17 सितंबर को अमेरिका का दौरा करेगा जिसमें कांग्रेस नेता मनीष तिवारी और जयवीर शेरगिल, भाजपा नेता राजीव प्रताप रूड़ी और शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी शामिल हैं। प्रधानमंत्री 21 सितंबर को अमेरिका के लिये रवाना होंगे और 27 सितंबर को महासभा को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी का आज 69वां जन्मदिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह आज इस मौके पर नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर डैम जाएंगे। यहां से वह 'नमामि नर्मदे महोत्सव' की शुरुआत करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर मां का भी आशीर्वाद लेने जाएंगे।

महाराष्ट्र: शरद पवार शुरू करेंगे चुनावी कैंपेन

महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार आज से पूरे राज्य का दौरा करने जा रहे हैं। यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब राकांपा के कई नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। पवार अपनी यात्रा के पहले चरण में दस जिलों--सोलापुर, उस्मानाबाद, बीड, लातूर, हिंगोली, परभणी, जालना, औरंगाबाद, अहमदनगर और सतारा में जायेंगे। यात्रा की घोषणा ऐसे समय में की गई जबकि राकांपा के कई प्रमुख नेता सत्ताधारी बीजेपी और शिव सेना में जा चुके हैं। 

इजरायल में आज आम चुनाव

इजरायल में आम चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे। पिछले 160 दिनों के भीतर यह दूसरी बार मतदान होगा। पिछले चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला था। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने की उम्मीदें उस समय टूट गई थी, जब सभी के लिए सेना में नौकरी को अनिवार्य बनाने की मांग करते हुए उनके सहयोगी दल एविग्डोर लिबरमैन ने उन्हें समर्थन देने से इनकार किया था। नेतन्याहू के मुख्य प्रतिद्वंद्वी बेनी गैंट्ज हैं जो पूर्व सेना प्रमुख हैं। वह ब्लू एंड वाइट पार्टी के नेता हैं।

Web Title: top 5 news to watch 17th september updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे