लाइव न्यूज़ :

Top News: राजस्थान में आज फिर कांग्रेस विधायक दल की बैठक, विकास दुबे के एनकाउंटर पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

By विनीत कुमार | Updated: July 14, 2020 08:39 IST

Top News: राजस्थान में कांग्रेस के लिए सियासी संकट बरकरार है। हालांकि, पार्टी को उम्मीद है कि सचिन पायलट की नाराजगी दूर हो जाएगी। वहीं, भारत-चीन के सैन्य कमांडरों के बीच उच्च स्तरीय वार्ता भी आज होगी। जानें आज किन खबरों पर होगी नजर।

Open in App
ठळक मुद्देआज की बड़ी खबरें: राजस्थान में सुबह 10 बजे से कांग्रेस विधायक दल की एक और बैठकविकास दुबे और उसके साथियों के एनकाउंटर पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, बेंगलुरु में आज से एक हफ्ते का लॉकडाउन

राजस्थान में सियायी ड्रामा जारी

सचिन पायलट के बगावती तेवर के बाद राजस्थान में आज भी सियासी ड्रामा जारी है। आज कांग्रेस विधायक दल की एक और बैठक आज सुबह 10 बजे होगी। पार्टी नेतृत्व को उम्मीद है कि नाराज चल रहे उप मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और अन्य कई विधायक इसमें शामिल होंगे। इसके साथ ही पार्टी ने दावा किया है कि कांग्रेस एवं उसके समर्थक निर्दलीय सहित 109 विधायकों ने अशोक गहलोत के नेतृत्व में भरोसा जताया है। हालांकि, सचिन पायलट के आज भी इस बैठक में हिस्सा लेने की उम्मीद बहुत कम है।

विकास दुबे और साथियों की मुठभेड़ पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी विकास दुबे के एक मुठभेड़ में मारे जाने के मामले को लेकर दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। इनमें वह याचिका भी शामिल है जो विकास दुबे की पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने से कुछ घंटे पहले दायर की गयी थी। मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा यूपी पुलिस को सौंपे जाने के बाद विकास दुबे कड़ी सुरक्षा के बीच कानपुर लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही भौंती गांव के निकट कथित मुठभेड़ में वह मारा गया। चीफ जस्टिस एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ इन याचिकाओं की सुनवाई करेगी।

बेंगलुरु में आज से लॉकडाउन

कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए बेंगलुरु शहरी और ग्रामीण जिलों में आज से 22 जुलाई सुबह पांच बजे तक पूर्ण लॉकडाउन लागू होगा। लॉकडाउन आज रात 8 बजे से शुरू होगा। वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा है कि लॉकडाउन की अवधि को एक सप्ताह से अधिक समय के लिए बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 38,843 मामले सामने आए हैं जिनमें से बेंगलुरु शहरी जिले में सर्वाधिक 18,387 मामले सामने आ चुके हैं।

भारत-चीन के सैन्य कमांडरों के बीच उच्च स्तरीय वार्ता 

पूर्वी लद्दाख में तनाव घटाने और सैनिकों के पीछे हटने के लिए तौर-तरीका तय करने के लिए भारतीय और चीनी सेना के वरिष्ठ कमांडरों के चौथे दौर की वार्ता आज होगी। सूत्रों के अनुसार पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के भारतीय हिस्से में चुशुल में यह बैठक दिन में साढ़े ग्यारह बजे शुरू होगी । वार्ता में पैंगोग सो और देपसांग में पीछे हटने की प्रक्रिया के दूसरे दौर को शुरू करने के साथ ही समयबद्ध तरीके से पिछले बेस से सैनिकों और अन्य सैन्य उपकरणों को हटाए जाने पर फोकस रहेगा।

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के MBBS की परीक्षा 

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (डब्ल्यूबीयूएचएस) के एमबीबीएस छात्रों के दो बैच की लिखित परीक्षाएं आज से होंगी। कलकत्ता हाई कोर्ट ने इस संबंध में कल आदेश दिया था। अदालत ने मौजूदा महामारी को देखते हुए परीक्षाओं पर रोक लगाने के कुछ छात्रों के आवेदन को खारिज कर दिया।  अदालत ने कहा कि जिन छात्रों ने परीक्षाओं के लिए अपना नामांकन कराया है लेकिन मौजूदा महामारी से संबंधित वास्तविक कारणों से उसमें शामिल नहीं हो पाएंगे उन्हें परीक्षा नियंत्रक के सामने अपना न्यायोचित कारण बताना होगा।

टॅग्स :राजस्थानसचिन पायलटकांग्रेसचीनइंडियाकोविड-19 इंडियाविकास दुबेसुप्रीम कोर्टपश्चिम बंगाल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें