Tokyo paralympics : टोक्यो पैरालंपिक में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, मनीष ने शूटिंग में जीता गोल्ड, वहीं सिंहराज ने जीता रजत

By दीप्ती कुमारी | Updated: September 4, 2021 10:23 IST2021-09-04T10:15:20+5:302021-09-04T10:23:12+5:30

सिंहराज शनिवार को मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच 1 शूटिंग फाइनल में शीर्ष दो स्थानों पर भारत का कब्जा रहा । भारत के मनीष नरवाल और सिंहराज ने क्रमश : स्वर्ण और रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया ।

tokyo paralympics shooter manish narwal wins gold in mixed 50 m pistol singhraj seals sliver medal | Tokyo paralympics : टोक्यो पैरालंपिक में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, मनीष ने शूटिंग में जीता गोल्ड, वहीं सिंहराज ने जीता रजत

फोटो - मनीष नरवाल ने शूटिंग में जीता स्वर्ण पदक सिंहराज ने रजत

Highlightsशूटिंग में मनीष नरवाल ने जीता स्वर्ण, तो सिंहराज ने हासिल किया रजत मनीष और सिंहराज ने आरओसी के सर्गेई मालिशेव को करारी मात दी मनीष नरवाल से पहले शूटिंग में अवनि लेखारा ने स्वर्ण और कांस्य पदक अपने नाम किया

टोक्यो :  भारतीय खिलाड़ियों ने  पैरालंपिक में कमाल कर दिया है । भारत ने टोक्यो पैरालिंपिक में अपने पदकों की संख्या 15 तक पहुंचा दी । मनीष नरवाल और सिंहराज शनिवार को मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच 1 शूटिंग फाइनल में शीर्ष दो स्थानों पर कब्जा किया । 19 वर्षीय मनीष ने 218.2 के नए पैरालिंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता, वहीं सिंहराज ने टोक्यो पैरालिंपिक में अपना दूसरा पदक - 216.7 के साथ रजत पदक जीता ।

इस हफ्ते की शुरुआत में 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 कांस्य पदक जीतने वाले 39 वर्षीय सिंहराज ने शनिवार को कड़े मुकाबले में आरओसी के सर्गेई मालिशेव को मात दी और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा । 38 वर्षीय सिंहराज ने टोक्यो पैरालिंपिक में अपना दूसरा पदक पक्का करने के बाद खुशी से हवा में हाथ लहराया ।  ये भारत के लिए खास पल था, जब उनके खिलाड़ी एक के बाद एक पदक जीत रहे हैं । उनके पदक जीतने के बाद उनके घर में खुशी की लहर दौड़ गई । उनके परिवार के सदस्य झूमते-गाते नजर आए और इंडिया इंडिया के नारे से लोगों ने जीत का जश्न मनाया । 

मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल SH1 इवेंट में वर्ल्ड रिकॉर्ड रखने वाले मनीष नरवाल ने शनिवार को फाइनल में एलिमिनेशन चरण की 5 वीं सीरीज़ तक स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार मालिशेव को पछाड़ते हुए अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया । मनीष ने एक श्रृंखला में 10.8 और 10.5 का स्कोर किया और देश को एक और स्वर्ण पदक दिलाया । दो शीर्ष विजेता मनीष और सिंहराज को पूर्व निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने भी उनके प्रदर्शन पर बधाई दी ।  टोक्यो पैरालिंपिक में निशानेबाजी के खेल में भारत का यह 5 वां पदक था । इससे पहले 19 वर्षीय अवनि लेखारा ने खेलों में स्वर्ण और कांस्य पदक जीता था । 
 

Web Title: tokyo paralympics shooter manish narwal wins gold in mixed 50 m pistol singhraj seals sliver medal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Tokyo Paralympics