पीएम मोदी बोले-टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाला हर खिलाड़ी चैंपियन, खेलों पर ध्यान देने की जरूरत
By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 8, 2021 19:18 IST2021-08-08T19:17:41+5:302021-08-08T19:18:57+5:30
Tokyo Olympics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो में एक सुव्यवस्थित ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए जापान सरकार को धन्यवाद दिया।

साथ ही यह भी दर्शाता है कि खेल कैसे लोगों को जोड़ता है।
Tokyo Olympics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में भारत के शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी। मैं भारतीय दल को खेलों में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देना चाहता हूं। उन्होंने बेहतरीन कौशल, टीम वर्क और समर्पण का परिचय दिया। भारत का प्रतिनिधित्व करने वाला हर एथलीट चैंपियन है।
भारत ने जो पदक जीते हैं, उन्होंने निश्चित रूप से हमारे देश को गौरवान्वित और प्रफुल्लित किया है। साथ ही यह समय जमीनी स्तर पर खेलों को और लोकप्रिय बनाने के लिए काम करते रहने का है ताकि नई प्रतिभाएं सामने आएं और आने वाले समय में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिले।
As #Tokyo2020 draws to a close, I would like to congratulate the Indian contingent for their stupendous performance at the games. They personified the best of skill, teamwork and dedication. Every athlete who represented India is a champion.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 8, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो में एक सुव्यवस्थित ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए जापान सरकार को धन्यवाद दिया। "भारतीय दल द्वारा जीते गए पदकों ने देश को गौरवान्वित किया है और इसी तरह, नई प्रतिभाओं की पहचान के लिए जमीनी स्तर पर खेलों को और लोकप्रिय बनाने के लिए काम करते रहने का समय आ गया है।"
The medals India has won has certainly made our nation proud and elated.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 8, 2021
At the same time, this is the time to keep working to further popularise sports at the grassroots so that new talent emerges and gets the opportunity to represent India in the times to come. #Tokyo2020
ओलंपिक के समापन पर सिलसिलेवार ट्वीट में प्रधानमंत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत ने इस अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में जो भी पदक जीते हैं, उससे निश्चित तौर पर देश गौरवान्वित और प्रफुल्लित हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘तोक्यो ओलंपिक का समापन हो रहा है। इस अवसर पर मैं भारतीय दल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं।
PM Narendra Modi thanks Government of Japan for hosting a well-organized Olympic Games in Tokyo. He says "Medals won by Indian contingent has made the nation proud & likewise, it's time to keep working to further popularise sports at the grassroots to identify new talent." pic.twitter.com/XMe5T29JIT
— ANI (@ANI) August 8, 2021
उन्होंने अपने कौशल, टीमवर्क और समर्पण का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। भारत का प्रतिनिधित्व करने वाला हर खिलाड़ी एक चैंपियन है। भारत ने जो पदक जीते हैं उससे देश गौरवान्वित और प्रफुल्लित हुआ है। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर खेलों को और लोकप्रिय बनाने के लिए काम करते रहने का समय है, ताकि नयी प्रतिभा उभर सके और आने वाले समय में उसे भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सके।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने ओलंपिक के शानदार और सफल आयोजन के लिए जापान सरकार और वहां के लोगों की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे समय में और इतनी सफलतापूर्वक इसका आयोजन लचीलेपन का मजबूत संदेश देता है। साथ ही यह भी दर्शाता है कि खेल कैसे लोगों को जोड़ता है।’’