लाइव न्यूज़ :

Today's Top News: आज आंध्र प्रदेश में विधान परिषद के भविष्य पर कैबिनेट बैठक, भारत-ब्राजील बिजनेस फोरम की होगी शुरुआत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 27, 2020 07:52 IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के बाद अब गंगा आरती और यात्रा के जरिए भगवा सियासत को नई धार देंगे। सीएम योगी पर्यावरण और गंगा के प्रति जागरूकता लाने के लिए आज (27 जनवरी 2020) से पांच दिवसीय गंगा यात्रा शुरू करेंगे। इस यात्रा की शुरुआत बिजनौर में खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देआज से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंगा यात्रा की करेंगे शुरुआत।अमरावती: आंध्र प्रदेश में विधान परिषद के भविष्य पर कैबिनेट बैठक आज।

आज से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंगा यात्रा की करेंगे शुरुआत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के बाद अब गंगा आरती और यात्रा के जरिए भगवा सियासत को नई धार देंगे। सीएम योगी पर्यावरण और गंगा के प्रति जागरूकता लाने के लिए आज (27 जनवरी 2020) से पांच दिवसीय गंगा यात्रा शुरू करेंगे। इस यात्रा की शुरुआत बिजनौर में खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। यह यात्रा पश्चिमी यूपी से गंगा किनारे के 26 जिलों से गुजरते हुए 1025 किमी. की दूरी तय करेगी। इस यात्रा का समापन पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में होगा। यहां, साधु-संत, कलाकार, पर्यावरण प्रेमी समेत लाखों लोग शामिल होंगे।

अमरावती: आंध्र प्रदेश में विधान परिषद के भविष्य पर कैबिनेट बैठक आजआंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल की आज (सोमवार) को अहम बैठक होगी जिसमें राज्य विधान परिषद के भविष्य पर फैसला होगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी पहले ही उच्च सदन की जरूरत पर सवाल उठा चुके हैं। राज्य विधानसभा का विस्तारित शीत कालीन सत्र सोमवार को दोबारा शुरू हो रहा है। संभव है कि 17 दिसंबर से जारी राजनीतिक गतिरोध के मद्देनजर विधानसभा, विधान परिषद को खत्म करने का प्रस्ताव पारित कर दे। माना जा रहा है कि सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस दूसरी योजना पर भी काम कर रही है जिसमें विपक्षी तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के विधान

भारत-ब्राजील बिजनेस फोरम की आज से होगी शुरुआतब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं आज उनके भारत दौरे का आखरी दिन है। आज (27 जनवरी 2020) से भारत ब्राजील बिजनेस फोरम की शुरूआत होगी। जिससे दोनो देशों के बीच रिश्तों में और मजबूती आने की उम्मीद है। इससे पहले साल 2018 में ब्राजील में भारतीय निवेश करीब 6 अरब डॉलर का था और भारत में ब्राजील का निवेश करीब 1 अरब डॉलर था। अब तक ब्राजील ने भारत में ऑटोमोबाइल, आईटी, माइनिंग, एनर्जी और बॉयोफ्यूल में निवेश किया है। आज होने वाले बिजनेस फोरम में ब्राजील के राष्ट्रपति जे एम बोलसोनारो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बातचीत के बाद कई द्वीपक्षिय अन्य करार भी किए जा सकते हैं।

पश्चिम बंगाल में आज नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ पेश हो सकता है प्रस्ताव, CAA के समर्थन में कर्नाटक में रैली करेंगे राजनाथपश्चिम बंगाल के संसदीय मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी ने मंगलवार को बताया कि टीएमसी संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ आज (27 जनवरी 2020) को विधानसभा में प्रस्ताव पेश करेगी। चटर्जी ने कहा, ''हमने 20 जनवरी को विधानसभा अध्यक्ष को प्रस्ताव सौंप दिया। इसे 27 जनवरी को विधानसभा के समक्ष रखा जाएगा। विधानसभा ने पिछले वर्ष सितम्बर में एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया था। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि एनपीआर, एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून एक-दूसरे से जुड़ा है और राज्यों को इसे वापस करने के लिए प्रस्ताव पारित करना चाहिए। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को साफ किया कि पश्चिम बंगाल की विधानसभा में भी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया जाएगा।  इसके अलावा, आज कर्नाटक में CAA के समर्थन रैली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के शामिल होने की संभावना है।

महाराष्ट्र: आज रात से मुंबई में 24 घंटे खुलेंगे मॉल और मल्टीप्लेक्सदेश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज आधी रात से कुछ इलाकों में मॉल और मल्टीप्लेक्स खुले रहेंगे। यह करीब 28 साल बाद प्रायोगिक तौर पर किया जा रहा है। महाराष्ट्र सरकार का अनुमान है कि इससे अगले तीन साल में कम से कम 5 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। इन व्यवसाय में लगे लोगों की मासिक आय कम से कम 10 हजार रुपए से 50 हजार रुपए तक बढ़ने का अनुमान जताया जा रहा है। बिजनेसमैन की मानें तो प्रायोगिक तौर पर शुरू हो रही मुंबई नाइट लाइफ से फिलहाल फूड कोर्ट, ज्यूस सेंटर और मल्टीप्लेक्स वालों को लाभ होगा। महाराष्ट्र के कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय के सफल होने पर मुंबई में रोजगार के 20 फीसदी अवसर बढ़ेंगे। 

टॅग्स :योगी आदित्यनाथउत्तर प्रदेशराजनाथ सिंहपश्चिम बंगालनागरिकता संशोधन कानूननरेंद्र मोदीआंध्र प्रदेश निर्माण दिवस
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्रिकेटपुडुचेरी ने बंगाल को 96 पर किया आउट, मोहम्मद शमी को जमकर कूटा, 24 गेंद में 34 रन, 81 से हार

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत