Today's Top News: मध्य प्रदेश में सियासी घमासान के बीच SC में सुनवाई आज, राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन
By स्वाति सिंह | Updated: March 18, 2020 07:35 IST2020-03-18T07:35:44+5:302020-03-18T07:35:44+5:30
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की फ्लोर टेस्ट की मांग पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश विधानसभा में तत्काल शक्ति परीक्षण कराने की मांग करने वाली, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की याचिका पर कमलनाथ सरकार से बुधवार तक जवाब मांगा है।

PM मोदी और सऊदी अरब के युवराज सलमान ने कोरोना वायरस पर चर्चा की
मध्य प्रदेश: फ्लोर टेस्ट को लेकर SC में सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश विधानसभा में तत्काल शक्ति परीक्षण कराने की मांग करने वाली, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की याचिका पर कमलनाथ सरकार से बुधवार तक जवाब मांगा है। न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने मंगलवार को कहा कि वह कल सुबह साढ़े 10 बजे के लिए राज्य सरकार और विधानसभा सचिव समेत अन्य को नोटिस जारी करेगी। चौहान और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता समेत भाजपा के नौ अन्य विधायक सोमवार को उच्चतम न्यायालय पहुंचे थे। उच्चतम न्यायालय अब इस मामले में कल यानि बुधवार को सुनवाई करेगा।
कोविड-19 से देश में तीसरे व्यक्ति की मौत, मामलों की संख्या बढ़कर 137 हुई
मुंबई में 63 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना वायरस के कारण हुई मौत के बाद भारत में इसकी वजह से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर तीन हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 137 हो गई है। सरकार की तरफ से जारी एक अतिरिक्त यात्रा परामर्श के मुताबिक, सरकार ने अफगानिस्तान, फिलिपीन और मलेशिया से आने वाले यात्रियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इससे पहले सोमवार को सरकार ने यूरोपीय संघ के देशों, तुर्की और ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर 18 से 31 मार्च तक रोक लगा दी थी। कुछ दिनों पहले तक ‘सामाजिक दूरी’ (सोशल डिस्टेंसिंग) जैसा शब्द जहां बहुत से लोगों ने सुना तक नहीं था वह अचानक से बेहद चर्चा में है क्योंकि ताजमहल जैसे स्मारकों समेत सार्वजनिक स्थल बंद हैं और हजारों लोग अगले कुछ दिनों तक घर में रहने, तथा ऑनलाइन काम या पढ़ाई करने की तैयारी कर रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि मुंबई का मरीज दुबई गया था और यह महाराष्ट्र में कोविड-19 से हुई मौत का पहला मामला है।
राज्यसभा चुनावः नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन आज
झारखंड से राज्यसभा की दो सीटों के लिए हो रहे चुनाव में बुधवार को नाम वापसी का अंतिम दिन है। किसी भी उम्मीदवार के नाम वापस नहीं लेने की स्थिति में तीन उम्मीदवार मैदान में रह जाएंगे। ये हैं झामुमो के शिबू सोरेन, भाजपा के दीपक प्रकाश और कांग्रेस के शहजादा अनवर। ऐसी स्थिति में 26 मार्च को मतदान होंगे। उसी दिन मतगणना के बाद परिणाम जारी किए जाएंगे।
PM मोदी और सऊदी अरब के युवराज सलमान ने कोरोना वायरस पर चर्चा की