Today Top News: आज PM मोदी किसी महिला को सौपेंगे अपना सोशल मीडिया अकाउंट, पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए उतरेगी टीम इंडिया

By अनुराग आनंद | Published: March 8, 2020 07:42 AM2020-03-08T07:42:08+5:302020-03-08T07:42:08+5:30

महिला टी-20 विश्वकप का फाइनल रविवार 8 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला जाएगा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर खेलने जाने वाले इस मैच को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह है। स्टेडियम की दर्शक क्षमता एक लाख से कुछ ज्यादा है।

Today Top News: Today PM narendra Modi will hand over his social media account to a woman, Team India will come down to win the T20 World Cup for the first time | Today Top News: आज PM मोदी किसी महिला को सौपेंगे अपना सोशल मीडिया अकाउंट, पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए उतरेगी टीम इंडिया

टी 20 वर्ल्ड कप

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) महिलाओं को अपना सोशल मीडिया अकाउंट्स समर्पित करेंगे।8 मार्च को ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का जन्मदिन भी है।

8 मार्च : आज विश्व भर में मनाया जाएगा महिला दिवस
8 मार्च को आज दुनिया भर में महिला दिवस मनाया जाएगा। इस दिन ऐसी महिलाओं को सम्मानित किया जाता है जिसने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है। जिसने दूसरों की मदद की है। ऐसी महिलाओं को इस दिन सम्मानित किया जाता है। इस बार पीएम मोदी ने महिलाओं को खास तोहफा दिया है। इस खास अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) महिलाओं को अपना सोशल मीडिया अकाउंट्स समर्पित करेंगे। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था कि इस महिला दिवस पर मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स उन महिलाओं को सौंपूंगा, जिनके जीवन और काम ने हमें प्रेरित किया है।

महिला टी-20 विश्वकप का फाइनल
महिला टी-20 विश्वकप का फाइनल रविवार 8 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला जाएगा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर खेलने जाने वाले इस मैच को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह है। स्टेडियम की दर्शक क्षमता एक लाख से कुछ ज्यादा है। शुक्रवार शाम तक 75 हजार टिकट बिक चुके थे। माना जा रहा है कि विदेश में टीम इंडिया की हौसलाअफजाई करने वाले ग्रुप भारत आर्मी की स्टैंड्स में अच्छी मौजूदगी रहेगी। 8 मार्च को ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का जन्मदिन भी है। टीम इंडिया अपनी कप्तान के जन्मदिन को यादगार बनाना चाहेगी। 

covid-19 को लेकर टास्क फोर्स की बैठक के बाद आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे अरविंद केजरीवाल
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की केस में लगातार वृद्धि हो रही है। दिल्ली में अब तक कोरोना के 3 केस मिल गए हैं, जबकि देश भर में यह आंकड़ा बढ़ कर करीब 33 हो गया है। कल पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री समेत सभी मंत्रियों के साथ बैठक की। देश भर में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी है। इस बीच  covid-19 को लेकर टास्क फोर्स की बैठक के बाद आज अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। 

सीएम योगी आदित्यनाथ आज सिद्धार्थनगर और कुशीनगर के दौरे पर रहेंगे और यहां वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को सिद्धार्थनगर और कुशीनगर में रहेंगे। यहां वह जन आरोग्य मेले का उद्घाटन करने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। साथ ही महिला दिवस पर महिला कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 11.25 बजे सिद्धार्थनगर के राजकीय इंटर कॉलेज दुल्हाशुमाली ककरहवा स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ककरहवा स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। आरोग्य मेला व संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम का निरीक्षण, पोषण पखवारा का शुभारंभ, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में उम्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान व प्रशस्तिपत्र वितरण करेंगे।

Web Title: Today Top News: Today PM narendra Modi will hand over his social media account to a woman, Team India will come down to win the T20 World Cup for the first time

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे