दिनभर की खबरें: श्रीलंका में हमलावरों की वजह से फिर हुई 15 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने विपक्ष पर लगाए ये आरोप

By भाषा | Updated: April 27, 2019 20:50 IST2019-04-27T20:50:49+5:302019-04-27T20:50:49+5:30

तमिलनाडु में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को कहा कि दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव वाला क्षेत्र एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है जिसे ‘फनी’ नाम दिया गया है।

today top breaking news wrap up trending lok sabha election 2019 news 27 april 2019 | दिनभर की खबरें: श्रीलंका में हमलावरों की वजह से फिर हुई 15 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने विपक्ष पर लगाए ये आरोप

दिनभर की खबरें: श्रीलंका में हमलावरों की वजह से फिर हुई 15 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने विपक्ष पर लगाए ये आरोप

27 अप्रैल की शाम सात बजे तक जारी प्रमुख खबरें इस प्रकार हैं:-

-एअर इंडिया में तकनीकी खामी की वजह से पांच घंटे से अधिक समय तक चेक-इन-सॉफ्टवेयर ठप रहने के कारण शनिवार को 155 उड़ानों में देरी हो गई जिससे उसके हजारों यात्री दुनियाभर में कई हवाई अड्डों पर फंस गए।

-एक एनजीओ ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दाखिल कर मीडिया के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को प्रकाशित अथवा प्रसारित करने पर रोक लगाने की मांग की है। प्रधान न्यायाधीश पर ये आरोप उच्चतम न्यायालय की एक पूर्व कर्मचारी ने लगाए हैं।

-सेना के दो पूर्व उप प्रमुखों समेत सात सेवानिवृत अधिकारी शनिवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए।

-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सपा-बसपा और कांग्रेस को 'महामिलावटी' करार देते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि इन पार्टियों का एक ही मंत्र है ... 'जात पात जपना, जनता का माल अपना' ।

-कांग्रेस ने शनिवार को अमित शाह के बयान, “राहुल बाबा, आप आतंकवादियों के साथ ईलू-ईलू करिये” की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि वह भाजपा की सरकार थी जिसने आतंकियों को रिहा किया और 1999 में एक विमान से उन्हें कंधार लेकर गई।

-उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की बारहवीं की परीक्षा में बागपत जिले की छात्रा तनु तोमर ने परचम लहराया है ।

- तमिलनाडु में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को कहा कि दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव वाला क्षेत्र एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है जिसे ‘फनी’ नाम दिया गया है।

-पाकिस्तान ने अमेरिका से प्रत्यर्पित किए गए और वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी वहां रह रहे अपने नागरिकों को वापस लेने से इनकार कर दिया है जिसके बाद अमेरिका ने उस पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। अमेरिका ने चेतावनी दी है कि वह पाकिस्तानियों के वीजा पर रोक लगा सकता है और इसकी शुरुआत उसके वरिष्ठ अधिकारियों से हो सकती है।

-चीन के दक्षिणपश्चिम प्रांत शिचुआन में स्थित बुद्ध की 71 मीटर ऊंची प्रतिमा को छह माह के गहन निरीक्षण के बाद पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिया गया है। यह निरीक्षण प्रतिमा की पुनरूद्धार योजना का हिस्सा थी।

-श्रीलंका के पूर्वी प्रांत में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के दौरान आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया जिसमें छह बच्चों और तीन महिलाओं समेत 15 लोगों की मौत हो गई।

-ऑस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसाक शनिवार को पुरुष एकदिवसीय क्रिकेट मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर बनी।

-भारत के गुरप्रीत सिंह ने एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के 77 किलो ग्रीको रोमन वर्ग में रजत पदक जीता। टूर्नामेंट में अब एक ही दिन बचा है। गुरप्रीत को फाइनल में कोरिया के हियोनवू किम ने 8-0 से हराया।

-चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि वैश्विक स्तर पर बुनियादी ढांचा विकास की उसकी बेल्ट एंड रोड फोरम (एक क्षेत्र-एकमार्ग) पहल के यहां दूसरे सम्मेलन में मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के एक सत्र में 64 अरब डॉलर के अधिक से सहयोग के करार पर हस्ताक्षर किये गये।

- कर्ज के बोझ से दबी जेपी इंफ्राटेक के ऋणदाता 30 अप्रैल को मुंबई की रियल्टी कंपनी सुरक्षा रियल्टी की अधिग्रहण पेशकश पर निर्णय करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। 

Web Title: today top breaking news wrap up trending lok sabha election 2019 news 27 april 2019