Today Top News: भारत में कोरोना के 29 केस पॉजिटिव, निर्भया केस में डेथ वारंट पर फैसला आज, इन खबरों पर आज नजर
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 5, 2020 08:25 IST2020-03-05T08:25:32+5:302020-03-05T08:25:32+5:30
कोरोना वायरस: चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस ने अब भारत में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है, जहां बुधवार को इससे संक्रमित लोगों की संख्या अचानक बढ़कर 29 हो गई।

Today Top News: भारत में कोरोना के 29 केस पॉजिटिव, निर्भया केस में डेथ वारंट पर फैसला आज, इन खबरों पर आज नजर
COVID-19: भारत में कोरोना वायरस के 29 केस पॉजिटिव, अलर्ट जारी
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के भारत में अब-तक 29 केस पॉजिटिव पाए गए हैं। गुजरात के सूरत में भी दो संदिग्ध केस सामने आए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारत में संक्रमित लोगों में 16 इतालवी पर्यटक हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यालय ने कहा कि इस बार राष्ट्रपति भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह होली का त्योहार नहीं मनाएंगे और किसी भी ‘होली मिलन’ समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिये मंत्रालय द्वारा किए गए एहतियाती उपायों की समीक्षा बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में बताया कि विदेश यात्रा कर भारत आने वाले सभी यात्रियों की हवाईअड्डों पर जांच की जाएगी। अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण के दायरे वाले 12 देशों से भारत आने वाले यात्रियों की ही स्क्रीनिंग की जा रही थी। इस बीच, गुड़गांव में पेटीएम के एक कर्मचारी को जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।
चीन के बाद कोरोना वायरस का इटली में कहर, मरने वालों की संख्या पहुंची 100 के पार
कोरोना वायरस से इटली में मरने वालों का आंकड़ा बुधवार को 100 के पार पहुंच गया और संक्रमण की चपेट में आने वाले व्यक्तियों की संख्या तीन हजार से ऊपर चली गई है। सरकार ने यह जानकारी दी। पिछले चौबीस घंटों में 28 और लोगों की जान चली गई जिससे मृतकों की संख्या 107 हो गई है। चीन के बाहर कोरोना वायरस से मरने वालों की यह सर्वाधिक संख्या है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इटली में अब तक संक्रमण के 3,089 मामले दर्ज किए गए हैं।
निर्भया केस में डेथ वारंट पर फैसला आज
निर्भया के दोषियों को फांसी देने के लिए दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों और उनके वकील को नोटिस जारी किया है। नया डेथ वॉरंट जारी करने के संबंध में आज दोपहर दो बजे का समय तय किया गया है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में दोषियों को अलग-अलग फांसी देने की याचिका पर भी आज सुनवाई होगी।
निर्भया केस में तिहाड़ जेल ने पटियाला हाउस कोर्ट को लिखित अर्जी देकर बताया है कि पवन की दया याचिका राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खारिज कर दी है। ऐसे में 2 मार्च को डेथ वॉरंट पर लगाए गए स्टे की अब कोई जरूरत नहीं है।
सीरिया पर वार्ता के लिए आज रूस में पुतिन से मिलेंगे एर्दोआन
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन सीरिया में बढ़ते तनाव पर अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से शिखर वार्ता के लिए आज रूस की यात्रा करेंगे। तुर्की राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा, “राष्ट्रपति पांच मार्च को रूस की एक दिन की यात्रा करेंगे।” तुर्की ने रविवार को पुष्टि की कि विद्रोहियों के अंतिम गढ़ इदलिब में बढ़ती झड़पों के बाद उसने रूस समर्थित सीरियाई बलों के खिलाफ पूर्ण सैन्य अभियान शुरू किया है। प्रांत में इस्लामी लड़ाकों का समर्थन करने वाले अंकारा ने रविवार को ड्रोन हमलों में 19 सीरियाई सैनिकों की हत्या कर दी थी और शासन के दो विमान मार गिराए थे। लेकिन वह रूस के साथ सीधी झड़प से बच रहा है जिसके साथ वह महत्त्वपूर्ण रक्षा एवं व्यापार संबंध साझा करता है।
दिल्ली हिंसा: ताहिर हुसैन की अग्रिम जमानत याचिका पर आज हो सकती है सुनवाई
आप से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन की अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई बुधवार को आज (5 मार्च) के लिए टाल दी गई थी। ताहिर हुसैन की अग्रिम जमानत याचिका पर दिल्ली की कोर्ट में सुनवाई हो सकती है। ताहिर के खिलाफ गुप्तचर ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी अंकित शर्मा की कथित हत्या के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुधीर कुमार जैन ने मामले पर सुनवाई टालने के साथ ही कहा कि उसकी अर्जी के संबंध में नोटिस की प्रति एसआईटी को नहीं दी गई है जिसका गठन नये नागरिकता कानून को लेकर हिंसा से संबंधित मामलों की जांच करने के लिए किया गया है।
हुसैन के खिलाफ आईबी कर्मचारी की हत्या का मामला दर्ज किया गया है जिसकी हत्या उत्तरपूर्वी दिल्ली में नये नागरिकता कानून को लेकर हुई हिंसा के बीच हुई थी। दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) ने उसके बाद हिंसा में उसकी कथित संलिप्तता के लिए उसे निलंबित कर दिया। दिल्ली में हुई हिंसा में कम से कम 42 व्यक्तियों की मौत हो गई और करीब 200 घायल हुए।