Today Top News: भारत में कोरोना के मरीज 19 हजार के करीब, ट्रंप का ऐलान- अमेरिका में 60 दिनों तक इमिग्रेशन सस्पेंड, पढ़ें 5 बड़ी खबरें
By पल्लवी कुमारी | Updated: April 22, 2020 06:48 IST2020-04-22T06:48:28+5:302020-04-22T06:48:28+5:30
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,603 मामलों में मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक कोरोना वायरस के कारण राजधानी में 47 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 18,985 हुई, 603 लोगों की मौत
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 18985 हो गई है। कोरोना से अब तक 603 लोगों की मौत हुई है। 3260 मरीज इससे ठीक हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1329 नए मामले सामने आए हैं और 44 लोगों की मौत हुई है।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- अमेरिका में 60 दिनों तक इमिग्रेशन सस्पेंड, नहीं बस सकेंगे बाहरी
कोरोना वायरस से संकट के बीच अमेरिका ने 60 दिनों के लिए अप्रवासन (immigration) को रोकने का फैसला लिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार सुबह इसकी जानकारी दी है। अमेरिका में अब अगले 60 दिनों तक किसी भी बाहरी व्यक्ति को बसने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
I will be issuing a temporary suspension of immigration into United States. This pause will be in effect for 60 days, after which the need for any extension or modification will be evaluated based on economic conditions at the time: US President Donald Trump pic.twitter.com/sjMpGK6FkF
— ANI (@ANI) April 21, 2020
ट्रंप ने सोमवार रात ट्वीट कर कहा था, ‘‘अदृश्य दुश्मन के हमले के मद्देनजर, साथ ही हमारे महान अमेरिकी नागरिकों की नौकरियों को बचाने के लिए, मैं बाहरी लोगों के संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवास के लिये आने को अस्थाई रूप से निलंबित करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करूंगा।’
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का हुआ कोरोना टेस्ट, 24 घंटे में रिपोर्ट
एक प्रख्यात परोपकारी में कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच हुई है। जिसकी रिपोर्ट 24 घंटे बाद आएगी। इदी फाउंडेशन के अध्यक्ष और दिवंगत परोपकारी अब्दुल सत्तार इदी के बेटे फैज़ल इदी ने पिछले हफ्ते इमरान खान से मुलाकात की थी।
खान के निजी चिकित्सक और शौकत खानम स्मारक कैंसर अस्पताल के सीईओ फैज़ल सुल्तान ने संवाददाताओं को बताया कि खान की कोविड-19 के लिए जांच होगी। सुल्तान ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री खान की कोरोना वायरस की जांच होगी ताकि दर्शाया जा सके कि वह देश के जिम्मेदार नागरिक हैं। हम सभी प्रोटोकॉल का पालन करेंगे और इसी मुताबिक अनुशंसाएं करेंगे।’’ प्रोटोकॉल के तहत कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति से मिलने वाले के लिये खुद पृथक वास में जाने की अनुशंसा है।
दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पूरी तरह सील, पास होने पर ही आने-जाने की इजाजत
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया। गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने यह आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. जिलाधिकारी ने यह कदम स्वास्थ्य विभाग की सलाह पर उठाया है। पास वाले लोगों को ही आने-जाने की इजाजत होगी।
Dear residents,
— DM G.B. Nagar (@dmgbnagar) April 21, 2020
As per the medical department advice, in the larger public interest, as a preventive measure to fight Covid 19, we are closing Delhi-GB nagar/Noida border completely, with following specified exceptions. You are kindly requested to cooperate. StayHome StaySafe🙏 pic.twitter.com/es4ap51XVW
अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 2700 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या पहुंची 44 हजार के पार
एएफपी के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस के चलते पिछले 24 घंटों में 2700 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। बीते दिन जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने बताया था कि कोविड-19 के कारण अमेरिका में मरने वालों की संख्या 42,094 तक पहुंच गई है और 7,50,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है।