टीकाकरण में मदद के लिए युवा कांग्रेस ने शुरू किया ‘वैक्सीन लगवाएं, कोरोना को हराएं’ अभियान

By भाषा | Updated: April 30, 2021 13:38 IST2021-04-30T13:38:51+5:302021-04-30T13:38:51+5:30

To help in vaccination, Youth Congress launches 'Get Vaccine, Defeat Corona' campaign | टीकाकरण में मदद के लिए युवा कांग्रेस ने शुरू किया ‘वैक्सीन लगवाएं, कोरोना को हराएं’ अभियान

टीकाकरण में मदद के लिए युवा कांग्रेस ने शुरू किया ‘वैक्सीन लगवाएं, कोरोना को हराएं’ अभियान

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल देश में 18 से 44 साल के आयुवर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान आरंभ होने से एक दिन पहले कांग्रेस की युवा इकाई ने कोरोना रोधी टीकों एवं पंजीकरण की प्रक्रिया को लेकर लोगों को जागरुक तथा मदद करने के मकसद से ‘वैक्सीन लगवाएं, कोरोना को हराएं’ अभियान आरंभ किया है।

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. के मुताबिक, उनका संगठन सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना के टीका के फायदे और इसको लगवाने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया को लेकर लोगों को जागरुक करने के साथ उनकी मदद भी कर रहा है।

श्रीनिवास ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘ हम देश के युवाओं को टीके के बारे में जागरूक कर रहे हैं। पंजीकरण में आ रही दिक़्क़तों में भी युवा कांग्रेस युवाओं को ऑनलाइन सहयोग दे रही है । हम युवाओं को बता रहे हैं कि उन्हें पंजीकरण कैसे करना है और उनके नजदीक में कौन से टीकाकरण केंद्र हैं।’’

उन्होंने बताया, ‘‘युवा कांग्रेस के स्थानीय पदाधिकारी भी लोगों को फ़ोन पर सहयोग करने के लिए भी उपलब्ध हैं। भविष्य में जब वैक्सीन राज्यों के पास उपलब्ध होगी और स्थिति सुधरेगी तो शिविर लगाकर झुग्गी बस्तियों के लोगों का टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराया जाएगा।’’

युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रमुख और राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया ने कहा, ‘‘सोशल मीडिया पर टीकाकरण के लिए पंजीकरण के अभियान से बहुत सारे लोगों को मदद मिल रही है। कई स्थानो पर इंटरनेट ना होने के कारण पंजीकरण में युवाओं को दिक़्क़त आ रही है उनका भी सहयोग किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: To help in vaccination, Youth Congress launches 'Get Vaccine, Defeat Corona' campaign

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे