कोविड-19 से निपटने के लिए कर्नाटक के मंदिरों में विजयदशमी पर होगी विशेष पूजा : मंत्री

By भाषा | Updated: October 12, 2021 20:33 IST2021-10-12T20:33:31+5:302021-10-12T20:33:31+5:30

To deal with Kovid-19, there will be special worship in Karnataka temples on Vijayadashami: Minister | कोविड-19 से निपटने के लिए कर्नाटक के मंदिरों में विजयदशमी पर होगी विशेष पूजा : मंत्री

कोविड-19 से निपटने के लिए कर्नाटक के मंदिरों में विजयदशमी पर होगी विशेष पूजा : मंत्री

बेंगलुरु, 12 अक्टूबर कर्नाटक की धार्मिक मामलों की मंत्री शशिकला जोले ने मंगलवार को यहां कहा कि कोविड-19 को फैलने से रोकने और संभावित तीसरी लहर पर नियंत्रण के लिए विजयदशमी पर मुजरई विभाग के तहत आने वाले कर्नाटक के सभी मंदिरों में विशेष पूजा की जाएगी।

मुजरई, हज और वक्फ मंत्री जोले ने कहा, ‘‘चूंकि हम विजयदशमी पर बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाते हैं तो कोविड-19 तथा उसके बुरे असर से अपने लोगों की सुरक्षा, महामारी को खत्म करने और संभावित तीसरी लहर के नियंत्रण के लिए विभाग की ओर से देवी चामुंडेश्वरी की पूजा अर्चना करने का फैसला किया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि तीसरी लहर का असर सबसे अधिक बच्चों पर पड़ेगा।’’

यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों के स्वास्थ्य एवं समृद्धि के लिए विजयदशमी के पावन पर्व पर प्रदेश के मुजरई मंदिरों में विशेष पूजा की जाएगी। विजयदशमी 15 अक्टूबर को है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: To deal with Kovid-19, there will be special worship in Karnataka temples on Vijayadashami: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे