देश के हर कोने को जोड़ेगी 75 वंदे भारत एक्सप्रेस, 75वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने लाल किले से किया ऐलान

By वैशाली कुमारी | Updated: August 15, 2021 14:43 IST2021-08-15T14:42:06+5:302021-08-15T14:43:05+5:30

पीएम मोदी ने कहा, "देश ने संकल्प लिया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह में 75 वंदे भारत ट्रेनें देश के कोने-कोने को जोड़ेगी।"

To connect every corner of the country, 75 Vande Bharat trains will be built on 75th Independence Day Prime Minister Narendra Modi | देश के हर कोने को जोड़ेगी 75 वंदे भारत एक्सप्रेस, 75वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने लाल किले से किया ऐलान

वंदे भारत

Highlightsभारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वंदे भारत की 75 ट्रेनें, भारत के दूर-दराज के क्षेत्रों को जोड़ने में मदद करेगीप्रधानमंत्री ने नए भारत के निर्माण के लिए 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के साथ 'सबका प्रयास' का आह्वान किया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के दूर-दराज के क्षेत्रों को जोड़ने में मदद के लिए वंदे भारत की 75 ट्रेनें शुरू करने का ऐलान किया। पीएम मोदी ने कहा, "देश ने संकल्प लिया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह में 75 वंदे भारत ट्रेनें देश के कोने-कोने को जोड़ेगी।" 

प्रधानमंत्री ने कहा, "आज जिस गति से देश में नए हवाईअड्डे बन रहे हैं, दूर-दराज के क्षेत्रों को जोड़ने मुख्य धारा से जोड़ने के लिए यह भी अभूतपूर्व है।"

लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों की राजधानियों को जल्द ही रेलवे से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र बांग्लादेश, म्यांमार और दक्षिण पूर्व एशिया से भी जुड़ रहा है।

पीएम मोदी ने कहा, "आज पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी का नया इतिहास लिखा जा रहा है। पूर्वोत्तर के सभी राज्यों की राजधानियों को रेल सेवा से जोड़ने का काम बहुत जल्द पूरा होने जा रहा है।" उन्होंने कहा, "रेल सेवाएं बहुत जल्द पूर्वोत्तर की हर राजधानी को जोड़ेगी। एक्ट ईस्ट पॉलिसी के तहत पूर्वोत्तर राज्यों को बांग्लादेश, म्यांमार और दक्षिण पूर्व एशिया से जोड़ने का काम बहुत तेजी से किया जा रहा है।"

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने नए भारत के निर्माण के लिए 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के साथ 'सबका प्रयास' का आह्वान किया। पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया कि भारत को अगले 25 वर्षों के लिए नई और दूरदर्शी योजनाओं के साथ आगे बढ़ना है।

Web Title: To connect every corner of the country, 75 Vande Bharat trains will be built on 75th Independence Day Prime Minister Narendra Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे