तृणमूल कांग्रेस के मुखपत्र ‘जागो बांग्ला’ से जुड़े मामले पर डेरेक ओ ब्रायन से पूछताछ

By भाषा | Published: August 9, 2019 05:45 PM2019-08-09T17:45:19+5:302019-08-09T17:45:19+5:30

ओ ब्रायन से तृणमूल कांग्रेस के मुखपत्र ‘जागो बांग्ला’ से जुड़े बैंक खातों के कुछ वित्तीय लेन-देन को लेकर पूछताछ की गई है। बंगाली में प्रकाशित होने वाले इस मुखपत्र के ओ ब्रायन प्रकाशक हैं। सीबीआई ने 26 जुलाई को उन्हें कई करोड़ रुपये के चिटफंड घोटाला मामले में जांच में शामिल होने के लिए तलब किया था।

TMC Rajya Sabha MP Derek O'Brien appears before CBI in connection with case of Jago Bangla | तृणमूल कांग्रेस के मुखपत्र ‘जागो बांग्ला’ से जुड़े मामले पर डेरेक ओ ब्रायन से पूछताछ

ब्रायन शहर के सीजीओ परिसर में पूछताछ के लिए पहुंचे। 

Highlightsउन्हें अगस्त के पहले सप्ताह में पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा था।इसके बाद राज्यसभा सदस्य ने सीबीआई से पेश होने के लिए कुछ समय मांगा था।

तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन से सीबीआई ने सारदा पोंजी घोटाला मामले में शुक्रवार को यहां पूछताछ की। जांच एजेंसी के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ओ ब्रायन से तृणमूल कांग्रेस के मुखपत्र ‘जागो बांग्ला’ से जुड़े बैंक खातों के कुछ वित्तीय लेन-देन को लेकर पूछताछ की गई है। बंगाली में प्रकाशित होने वाले इस मुखपत्र के ओ ब्रायन प्रकाशक हैं। सीबीआई ने 26 जुलाई को उन्हें कई करोड़ रुपये के चिटफंड घोटाला मामले में जांच में शामिल होने के लिए तलब किया था।

उन्हें अगस्त के पहले सप्ताह में पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा था। इसके बाद राज्यसभा सदस्य ने सीबीआई से पेश होने के लिए कुछ समय मांगा था क्योंकि संसद का सत्र चल रहा था जो सात अगस्त को खत्म हुआ है। तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि संसद का सत्र समाप्त होने के बाद ब्रायन शहर के सीजीओ परिसर में पूछताछ के लिए पहुंचे। 

Web Title: TMC Rajya Sabha MP Derek O'Brien appears before CBI in connection with case of Jago Bangla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे