ममता बनर्जी को फिर से झटका, TMC के एक विधायक सहित 13 पार्षद बीजेपी में होंगे शामिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 17, 2019 04:07 PM2019-06-17T16:07:12+5:302019-06-17T16:07:12+5:30

लोकसभा चुनाव-2019 के नतीजे आने के बाद तृणमूल कांग्रेस के तीन विधायक और 50 से अधिक पार्षद बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। इसके अलावा सीपीएम के एक विधायक भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। 

TMC MLA Sunil Singh and 12 Councillors Set to Join BJP in Delhi | ममता बनर्जी को फिर से झटका, TMC के एक विधायक सहित 13 पार्षद बीजेपी में होंगे शामिल

ममता बनर्जी(फाइल फोटो)

Highlightsबीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों में मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय भी शामिल हैं। पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में  तृणमूल कांग्रेस को 22 सीटें मिली हैं जबकि बीजेपी ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की। 

लोकसभा चुनाव-2019 के बाद लगातार तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। बीजेपी में आज (17 जून) को भी तृणमूल कांग्रेस का एक विधायक और 12 पार्षद शामिल होने वाले हैं। नौपारा विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुनील सिंह और पार्टी के 12 पार्षद बीजेपी में शामिल होने के लिए दिल्ली आये हुए हैं। विधायक सुनील सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, 'पश्चिम बंगाल की जनता को सबका साथ और सबका विकास चाहिए। केन्द्र में मोदी जी की सरकार है और पश्चिम बंगाल में भी हम मोदी जी की सरकार बनाना चाहते हैं।' 

लोकसभा चुनाव-2019 के नतीजे आने के बाद तृणमूल कांग्रेस के तीन विधायक और 50 से अधिक पार्षद बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। इसके अलावा सीपीएम के एक विधायक भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। 

बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों में मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय भी शामिल हैं। शुभ्रांशु को टीएमसी पार्टीविरोधी गतिविधियों के आरोप में पहले ही सस्पेंड कर चुकी है। इसके अलावा टीएमसी के तुषारकांति भट्टाचार्जी और सीपीएम के विधायक देवेंद्र रॉय भी शामिल हैं। 

बीजेपी में शामिल होने के बाद शुभ्रांशु रॉय ने कहा था, ''अब मैं खुलकर सांस लूंगा। तृणमूल में कई लोगों का दम घुट रहा है।'' पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय ने लोकसभा चुनाव-2019 के नतीजों के बाद कहा था, जिस तरह लोकसभा चुनाव 2019 सात चरणों में हुआ है ठीक उसी तरह सात चरणों में टीएमसी के नेता बीजेपी में शामिल होंगे। पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में  तृणमूल कांग्रेस को 22 सीटें मिली हैं जबकि बीजेपी ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की। 

Web Title: TMC MLA Sunil Singh and 12 Councillors Set to Join BJP in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे