Goa Election 2022: टीएमसी ने लुईजिन्हो फलेरियो की जगह फतोर्दा सीट से सियोला वास को दिया टिकट

By मनाली रस्तोगी | Updated: January 28, 2022 12:11 IST2022-01-28T12:03:13+5:302022-01-28T12:11:08+5:30

शुक्रवार को टीएमसी नेता लुईजिन्हो फलेरियो प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि वो अपना टिकट वापस ले रहे हैं। ऐसे में अब उनकी जगह फतोर्दा सीट से सियोला वास को TMC उम्मीदवार बनाया गया है।

TMC fields Seoula Vas as its candidate from Fatorda constituency after Luizinho Faleiro announced the withdrawal of his candidature | Goa Election 2022: टीएमसी ने लुईजिन्हो फलेरियो की जगह फतोर्दा सीट से सियोला वास को दिया टिकट

Goa Election 2022: टीएमसी ने लुईजिन्हो फलेरियो की जगह फतोर्दा सीट से सियोला वास को दिया टिकट

Highlightsटीएमसी नेता लुईजिन्हो फलेरियो ने अपना टिकट वापस लेने का ऐलान कियाफलेरियो की जगह सियोला वास को मिला टिकट

पणजी: गोवा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इस बीच गोवा से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, शुक्रवार को टीएमसी (TMC) नेता लुईजिन्हो फलेरियो सीट (Luizinho Faleiro) प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि वो अपना टिकट वापस ले रहे हैं। ऐसे में अब उनकी जगह फतोर्दा (Fatorda Seat) से सियोला वास (Seoula Vas) को TMC उम्मीदवार बनाया गया है।

बता दें कि मीडिया से मुखातिब होते हुए लुईजिन्हो फलेरियो ने कहा। "मैं फतोर्डा से गोवा टीएमसी उम्मीदवार के रूप में अपना टिकट वापस लेने की घोषणा करता हूं और एक प्रोफेशनल महिला को कमान सौंपता हूं। महिलाओं को सशक्त बनाना यही पार्टी की नीति रही है।" उहोने आगे कहा, "मैंने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से परामर्श करने के बाद यह निर्णय लिया है क्योंकि मैं सभी टीएमसी उम्मीदवारों के लिए पूरे गोवा में लड़ना और प्रचार करना चाहता हूं ताकि वे अच्छा प्रदर्शन कर सकें।"

अपनी बात को जारी रखते हुए टीएमसी नेता लुईजिन्हो फलेरियो ने कहा, "मेरा पहले का अनुभव कहता है कि पिछली बार जब मैंने चुनाव लड़ा था तो हम उनके साथ न्याय नहीं कर पाए थे। मेरी जगह लेने के लिए हमारे पास एक बहुत ही सक्षम महिला हैं, जिनका नाम सियोला वास है. वास पार्टी की ओर से फतोर्डा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगी।"

Web Title: TMC fields Seoula Vas as its candidate from Fatorda constituency after Luizinho Faleiro announced the withdrawal of his candidature

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे