टीएमसी उम्मीदवार ने माकपा के तीन समर्थकों को वाहन से कुचल दिया : बिमान बोस

By भाषा | Updated: April 29, 2021 22:17 IST2021-04-29T22:17:00+5:302021-04-29T22:17:00+5:30

TMC candidate crushes three CPI-M supporters in vehicle: Biman Bose | टीएमसी उम्मीदवार ने माकपा के तीन समर्थकों को वाहन से कुचल दिया : बिमान बोस

टीएमसी उम्मीदवार ने माकपा के तीन समर्थकों को वाहन से कुचल दिया : बिमान बोस

कोलकाता, 29 अप्रैल वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने मुर्शिदाबाद जिले में डोमकल से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार पर आरोप लगाया कि उन्होंने बृहस्पतिवार को अपने वाहन से माकपा के तीन समर्थकों को कुचल दिया, जिससे उनमें से एक की मौत हो गई।

उन्होंने दावा किया कि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

टीएमसी ने आरोपों से इंकार किया है।

बोस ने आरोप लगाए कि टीएमसी के उम्मीदवार जफीकुल इस्लाम पांच वाहनों से मध्य रात्रि के करीब उत्तर शाहबाजपुर इलाके में गए।

वरिष्ठ नेता ने बयान जारी कर कहा, ‘‘इस्लाम ने इलाके से जाते समय वाहन से कुछ लोगों को कुचल दिया।’’ उन्होंने कहा कि यह ‘‘जानबूझकर’’ किया गया कृत्य है।

बोस ने कहा कि कादर मंडल की मौत हो गई वहीं वसीम, अल मामुन और लालचंद मंडल का मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है।

आरोपियों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘इस घटना की तरफ हम निर्वाचन आयोग का ध्यान भी आकृष्ट कर रहे हैं।’’

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण में बुधवार को डोमकल विधानसभा क्षेत्र में चुनाव हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TMC candidate crushes three CPI-M supporters in vehicle: Biman Bose

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे