तिवारी ने केजरीवाल से ईंधन की कीमतों पर वैट कम करने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: November 12, 2021 14:20 IST2021-11-12T14:20:08+5:302021-11-12T14:20:08+5:30

Tiwari urges Kejriwal to reduce VAT on fuel prices | तिवारी ने केजरीवाल से ईंधन की कीमतों पर वैट कम करने का आग्रह किया

तिवारी ने केजरीवाल से ईंधन की कीमतों पर वैट कम करने का आग्रह किया

नयी दिल्ली, 12 नवंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और पार्टी की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शुक्रवार को दावा किया कि राजधानी के पेट्रोल पंपों पर ईंधन की बिक्री में 70 प्रतिशत तक गिरावट आई है। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से राजधानी में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर मूल्य वर्धित कर (वैट) कम करने का आग्रह किया।

तिवारी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी। दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर बिक्री 70 प्रतिशत कम हो गयी है। कृपया पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करें और दिल्ली की समस्याओं पर ध्यान देना शुरू करो...और आप ने तो वादा किया था कि दिल्ली में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से सस्ता होगा पेट्रोल और डीज़ल .. ख़ैर आप तो वायदा तोड़ते रहते हो।’’

गौरतलब है कि दिल्ली के मुकाबले नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम हैं।

केंद्र सरकार ने पिछले सप्ताह पेट्रोल पर प्रति लीटर पांच रुपये और डीजल पर प्रति लीटर 10 रुपये उत्पाद शुल्क में कटौती की थी।

केंद्र के इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों ने वैट में कटौती की थी। इसकी वजह से दिल्ली के मुकाबले इन राज्यों में पेट्रोल और डीजल सस्ता बिक रहा है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पिछले सप्ताह कहा था कि आम आदमी पार्टी की सरकार ऐसे कदम उठाने के बारे में सोच रही है जिससे लोगों को और राहत मिल सके। उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार को ईंधन की कीमतों में 15 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करनी चाहिए।

सिसोदिया ने कहा था कि दिल्ली सरकार के पास पहले से ही कम संसाधन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tiwari urges Kejriwal to reduce VAT on fuel prices

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे