तिरहुत विधान परिषद उपचुनावः 18 उम्मीदवारों में टक्कर?, अभिषेक झा-गोपी किशन- विनायक गौतम में दंगल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 18, 2024 21:39 IST2024-11-18T21:37:31+5:302024-11-18T21:39:05+5:30
Tirhut Legislative Council by-election: मतदान पांच दिसंबर को होगा जबकि मतगणना नौ दिसंबर को होगी।

file photo
Tirhut Legislative Council by-election: बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति देवेश चंद्र के इस्तीफे के कारण खाली हुई एक सीट पर उपचुनाव के लिए सोमवार को कुल 18 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी। तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और प्रशांत किशोर की जन सुराज के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है। यह निर्वाचन क्षेत्र इस वर्ष के शुरू में ठाकुर के सीतामढ़ी से लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद रिक्त हुआ था।
जद(यू) इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई कर कर चुके अभिषेक झा को उम्मीदवार बनाकर सीट अपने पास रखने की उम्मीद कर रही है। झा ने समाचार चैनलों पर होने वाली परिचर्चाओं के दौरान पार्टी के जुझारू प्रवक्ता के रूप में अपनी पहचान बनाई है।
मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने गोपी किशन को टिकट देकर ओबीसी कार्ड खेलने की कोशिश की है, जो उत्तर बिहार में अच्छी खासी आबादी वाले वैश्यों की एक उपजाति कलवार समुदाय से संबंध रखते हैं। जन सुराज ने विनायक गौतम को टिकट दिया है, जो एक चिकित्सक और राजनीतिक नेता हैं।
गौतम के पिता राम कुमार सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे और उन्होंने तिरहुत स्नातक क्षेत्र का तीन बार प्रतिनिधित्व किया था। एक अन्य महत्वपूर्ण उम्मीदवार राजेश कुमार रौशन हैं, जो एक निर्दलीय प्रत्याशी हैं। वह पहले लोक जनशक्ति पार्टी में थे। मतदान पांच दिसंबर को होगा जबकि मतगणना नौ दिसंबर को होगी।