उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत मंत्रिमंडल का विस्तार, चार नए चेहरों समेत 11 मंत्री शामिल

By भाषा | Updated: March 12, 2021 19:16 IST2021-03-12T19:16:37+5:302021-03-12T19:16:37+5:30

Tirath Singh Rawat cabinet expanded in Uttarakhand, 11 ministers included with four new faces | उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत मंत्रिमंडल का विस्तार, चार नए चेहरों समेत 11 मंत्री शामिल

उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत मंत्रिमंडल का विस्तार, चार नए चेहरों समेत 11 मंत्री शामिल

देहरादून, 12 मार्च उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को अपना मंत्रिमंडल विस्तार करते हुए चार नए सदस्यों समेत 11 मंत्रियों को शामिल किया । रावत मंत्रिमंडल में मदन कौशिक को छोड़ कर पूर्ववर्ती त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार के सभी मंत्रियों को जगह दी गयी है। कौशिक को प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

यहां राजभवन में तय समय से करीब 25 मिनट देर से आयोजित एक समारोह में उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शुक्रवार की शाम मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी । शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विजय बहुगुणा और कई विधायकों सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे ।

उल्लेखनीय है कि दस मार्च को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अकेले ही पद और गोपनीयता की शपथ ली थी ।

इन ग्यारह मंत्रियों में से आठ को कैबिनेट मंत्री का जबकि तीन अन्य को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का दर्जा दिया गया है ।

रावत मंत्रिमंडल में शामिल नए चेहरों में कालाढूंगी से विधायक बंशीधर भगत, डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल, मसूरी के विधायक गणेश जोशी और हरिद्वार ग्रामीण से विधायक स्वामी यतीश्वरानंद हैं । इनमें से भगत, चुफाल और जोशी को कैबिनेट मंत्री के रूप में जबकि यतीश्वरानंद को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में जगह दी गयी है ।

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों की अधिकतम संख्या 12 हो सकती है और 11 मंत्रियों को शपथ दिलाए जाने के साथ ही तीरथ सिंह मंत्रिमंडल पूरा हो गया है ।

वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह की जगह पार्टी टिकट पाकर चौबट्टाखाल से विधायक बने सतपाल महाराज को नए मंत्रिमंडल में भी नम्बर दो की महत्वपूर्ण जगह दी गयी है ।

महाराज के अलावा, त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्रिमंडल के सदस्य रहे हरक सिंह रावत, यशपाल आर्य, अरविंद पांडेय, सुबोध उनियाल, धनसिंह रावत और रेखा आर्य भी मंत्रिमंडल में दोबारा जगह हासिल करने में कामयाब रहे ।

हालांकि, धनसिंह रावत और रेखा को तीरथ सिंह रावत मंत्रिमंडल में भी बतौर राज्य मंत्री ही शामिल किया गया है ।

शपथ ग्रहण के बाद अपने मंत्रियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उनकी सरकार सभी के सहयोग से विकास कार्यों को आगे ले जाएगी ।

अरविंद पांडेय ने संस्कृत में जबकि अन्य सभी मंत्रियों ने हिंदी में शपथ ग्रहण की । वहीं पारंपरिक वेषभूषा पहनकर शपथ लेने पहुंची रेखा आर्य सभी के आकर्षण का केंद्र रहीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tirath Singh Rawat cabinet expanded in Uttarakhand, 11 ministers included with four new faces

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे