TikTok स्टार सोनाली फोगाट ने अपनी बहन और जीजा के खिलाफ पुलिस में की शिकायत, जानें क्या है मामला

By भाषा | Updated: October 30, 2019 20:46 IST2019-10-30T20:46:23+5:302019-10-30T20:46:56+5:30

फतेहाबाद के सदर थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रह्लाद ने फोन पर बताया, ‘‘सोनाली फोगाट ने मंगलवार को पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि कुछ मुद्दों पर बहस के बाद उनकी बहन रूकेश और जीजा अमन ने उनके साथ मारपीट की और धमकाया।’’

TikTok star Sonali Phogat files a case of assault against her sister-in-law & Sister | TikTok स्टार सोनाली फोगाट ने अपनी बहन और जीजा के खिलाफ पुलिस में की शिकायत, जानें क्या है मामला

टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट। (फाइल फोटो)

Highlightsपुलिस ने फोगाट (40) की शिकायत पर एक मामला दर्ज किया है। फोगाट ने आरोप लगाया कि हरियाणा के फतेहाबाद में भूंथन कलां गांव में 28 अक्टूबर की शाम को यह घटना हुई।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में आदमपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट ने अपनी बहन और जीजा पर मारपीट और धमकी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने फोगाट (40) की शिकायत पर एक मामला दर्ज किया है। फोगाट ने आरोप लगाया कि हरियाणा के फतेहाबाद में भूंथन कलां गांव में 28 अक्टूबर की शाम को यह घटना हुई।

फतेहाबाद के सदर थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रह्लाद ने फोन पर बताया, ‘‘सोनाली फोगाट ने मंगलवार को पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि कुछ मुद्दों पर बहस के बाद उनकी बहन रूकेश और जीजा अमन ने उनके साथ मारपीट की और धमकाया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी शिकायत पर हमने उनकी बहन और जीजा के खिलाफ सामान्य मारपीट और धमकी का एक मामला दर्ज किया है।’’

उन्होंने कहा कि अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। मामले में आगे जांच की जा रही है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में आदमपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई ने सोनाली फोगाट को हराया । 

Web Title: TikTok star Sonali Phogat files a case of assault against her sister-in-law & Sister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे