टिक टॉक है 2020 में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला ऐप, फेसबुक को भी छोड़ा पीछे

By स्वाति सिंह | Updated: December 12, 2020 10:02 IST2020-12-12T10:00:30+5:302020-12-12T10:02:15+5:30

TikTok beats Facebook to become the most downloaded app in 2020 | टिक टॉक है 2020 में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला ऐप, फेसबुक को भी छोड़ा पीछे

टिकटॉक को छोड़ दें तो फिलहाल फेसबुक ग्रुप के ऐप का दुनियाभर में जलवा है और टॉप-5 में इस ग्रुप के 3 ऐप हैं

Highlights2020 में TikTok को Facebook ऐप से ज़्यादा डाउनलोड किया गया है.डेटा एनालिटिक्स फ़र्म App Annie ने मोबाइल ट्रेंड्स को लेकर सालाना रिपोर्ट जारी की है

नई दिल्ली: टिक टॉक भले ही भारत में बैन हो गया हो, लेकिन इस शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप का दुनियाभर में जलवा देखने को मिल रहा है. टिकटॉक वर्ष-2020 में दुनियाभर में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला मोबाइल ऐप बन गया है.

हाल ही में पॉपुलर मोबाइल ऐप एनालिटिक्स फर्म ऐप एनी ने वर्ष-2020 के मोबाइल ऐप ट्रेंड को लेकर जारी अपनी वार्षिक रिपोर्ट में बताया है कि टिकटॉक ने फेसबुक को पछाड़कर सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाले ऐप में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. टिकटॉक की यह उपलिब्ध इसलिए खास है कि इस ऐप ने तीन पायदान की छलांग लगाकर टॉप पोजिशन हासिल की है. अब तक टिकटॉक ऐप वर्ल्डवाइड डाउनलोड के मामले में चौथे स्थान पर था. ऐप एनी की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि टिकटॉक के अगले साल एक अरब से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर हो जाएंगे. भारत में बीते जून में टिकटॉक को बैन कर दिया गया था. भारत में टिकटॉक के 10 करोड़ से ज्यादा यूजर थे. 

कोरोना काल में यूजर की संख्या बढ़ी:

टिकटॉक को छोड़ दें तो फिलहाल फेसबुक ग्रुप के ऐप का दुनियाभर में जलवा है और टॉप-5 में इस ग्रुप के 3 ऐप हैं, जो कि फेसबुक, व्हाट्सएप्प और इंस्टाग्राम हैं. टॉप-5 में चीन के वीडियो कांफ्रेंसिंग ऐप जूम का भी नंबर आता है, जो कि वर्ष-2020 में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले मोबाइल ऐप की लिस्ट में चौथे स्थान पर है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में मोबाइल उपयोक्ताओं और यूजर टाइम की संख्या काफी बढ़ गई है, जो कि हालात सामान्य रहते तो 2-3 साल बाद ऐसा देखने को मिलता.

ये हैं टॉप-10 ऐप :

दुनियाभर में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले ऐप में टिकटॉक, फेसबुक, व्हाट्सएप्प, जूम और इंस्टाग्राम के बाद फेसबुक मैसेंजर, गुगल मिट, स्नैपचैट, टेलीग्राम और लाइकी टॉप-10 में हैं. वहीं सबसे ज्यादा समय यूजर टिंडर जैसे ऐप पर बिताते हैं. उसके बाद टिकटॉक, यूट्यूब, डिज्नी प्लस, टेंसेंट वीडियो, नेटफ्लिक्स समेत अन्य एप्प पर ज्यादा टाइम व्यतीत करते हैं.

बिजनेस ऐप पर पैनी नजर:

ऐप एनी की रिपोर्ट में जो एक खास बात कही गई है, वो ये है कि इसमें यूजर के मोबाइल डिवाइस के साथ गुजारे जाने वाले समय के बारे में रोचक बातें कहीं गई हैं. कोरोना संकटकाल में यूजर काफी समय तक मोबाइल से चिपके रहे और इस दौरान बिजनेस ऐप पर उन्होंने ज्यादा समय बिताया. 

Web Title: TikTok beats Facebook to become the most downloaded app in 2020

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे