बांधवगढ़ बाघ अभ्यारण्य में मृत मिली बाघिन
By भाषा | Updated: April 1, 2021 23:36 IST2021-04-01T23:36:37+5:302021-04-01T23:36:37+5:30

बांधवगढ़ बाघ अभ्यारण्य में मृत मिली बाघिन
भोपाल, एक अप्रैल मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ बाघ अभ्यारण्य के कोर इलाके में 13 साल की एक बाघिन मृत अवस्था में मिली है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी ।
बांधवगढ़ बाघ अभ्यारण्य के क्षेत्र संचालक विन्सेंट रहीम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया कि बाघिन का शव मगधी इलाके में मंगलवार की मध्यरात्रि को गश्ती दल को मिला । उन्होंने कहा कि यह बाघिन इलाके को लेकर हुए एक बाघ के साथ आपसी लड़ाई में मारी गई।
रहीम ने बताया कि इस बाघिन की गर्दन एवं कंधों पर जख्म के निशान पाये गये । उन्होंने स्पष्ट किया कि यह बाघिन बांधवगढ़ बाघ अभ्यारण्य में लगी आग से नहीं मरी है।
उन्होंने कहा कि बाघिन का पोस्टमॉर्टम करने के बाद राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकारण की गाइडलाइन के तहत उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।