दुधवा बाघ अभयारण्य में मृत पाया गया बाघ
By भाषा | Updated: March 22, 2021 14:49 IST2021-03-22T14:49:19+5:302021-03-22T14:49:19+5:30

दुधवा बाघ अभयारण्य में मृत पाया गया बाघ
लखीमपुर-खीरी (उत्तर प्रदेश), 22 मार्च उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा बाघ अभयारण्य (डीटीआर) स्थित किशनपुर वन्यजीव विहार में एक बाघ मृत पाया गया।
डीटीआर के क्षेत्र निदेशक संजय कुमार पाठक ने सोमवार को बताया कि वन कर्मियों ने रविवार शाम गश्त के दौरान किशनपुर वन्यजीव विहार स्थित सुल्तानपुर क्षेत्र में एक नहर के पास एक बाघ को मरा पाया।
उन्होंने बताया कि करीब आठ-नौ साल के इस बाघ के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। हालांकि उसकी गर्दन पर सूजन पाई गई है।
पाठक ने बताया कि बाघ के शव को परीक्षण के लिए बरेली स्थित भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान भेजा गया है ताकि उसकी मौत का सही कारण पता लगाया जा सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।