पंजाब के गुरदासपुर जिले से टिफिन बम एवं चार हथगोले बरामद, सीमाई जिलों में हाई अलर्ट

By भाषा | Updated: December 3, 2021 20:13 IST2021-12-03T20:13:04+5:302021-12-03T20:13:04+5:30

Tiffin bomb and four grenades recovered from Gurdaspur district of Punjab, high alert in border districts | पंजाब के गुरदासपुर जिले से टिफिन बम एवं चार हथगोले बरामद, सीमाई जिलों में हाई अलर्ट

पंजाब के गुरदासपुर जिले से टिफिन बम एवं चार हथगोले बरामद, सीमाई जिलों में हाई अलर्ट

चंडीगढ़, तीन दिसंबर पंजाब के दीनानगर से एक किलो आरडीएक्स बरामद किये जाने के दो दिन बाद पुलिस ने प्रदेश के गुरदासपुर में एक टिफिन बम एवं चार हथगोले बरामद किए । पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि इस सप्ताह की शुरूआत में पाकिस्तान के आईएसआई द्वारा प्रायोजित दो आतंकवादी मॉड्यूल का गुरदासपुर में भंडाफोड़ किया गया था ।

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) इकबालप्रीत सिंह सहोता ने बताया कि बृहस्पतिवार को जिले के सलेमपुर अरैयां गांव के पास टी-प्वाइंट पर जांच के दौरान गुरदासपुर सदर थाना प्रभारी को सड़क किनारे झाड़ियों में एक संदिग्ध बोरी मिली । सहोता ने कहा कि जांच करने पर उन्हें हथगोले और एक टिफिन बम मिला ।

सहोता ने कहा कि सीमावर्ती जिले से आरडीएक्स, हथगोले और पिस्तौल की हालिया बरामदगी को ध्यान में रखते हुए, राजपत्रित अधिकारियों की देखरेख में थानेदारों द्वारा पूरे जिले में ‘नाका’ लगाये गये हैं।

डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस, खासकर सीमावर्ती जिला पुलिस बल हाई अलर्ट पर हैं और उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के निर्देश पर रात में ड्यूटी के दौरान अभियान चलाया जा रहा है ।

उन्होंने एक बयान में कहा कि एडीजीपी रैंक के कई अधिकारियों को सीमावर्ती जिलों में विशेष रूप से निगरानी के निर्देश दिये गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tiffin bomb and four grenades recovered from Gurdaspur district of Punjab, high alert in border districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे