अलर्ट: दिल्ली और उससे सटे इन इलाकों में अगले दो घंटों में आ सकता है बारिश के साथ बवंडर, सतर्क रहें

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: May 6, 2018 11:36 IST2018-05-06T08:59:51+5:302018-05-06T11:36:03+5:30

मौसम विभाग ने दिल्ली की जनता के लिए अलर्ट जारी कर कहा है कि दिल्ली और उससे सटे इलाकों में अगले दो घंटो में धूलभरी आंधी, तूफान और बवंडर आने की संभावना है।

Thunderstorm rain next two hours in Delhi NCR including Faridabad Ballabhgarh Khurja Greater Noida Bulandsehar | अलर्ट: दिल्ली और उससे सटे इन इलाकों में अगले दो घंटों में आ सकता है बारिश के साथ बवंडर, सतर्क रहें

Thunderstorm rain next two hours in Delhi NCR

नई दिल्ली, 6 मई। उत्तर भारत के कई इलाकों में बीते दिनों आई धूल भरी आंधी- तूफान और बारिश से अब तक 110 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी। हांलाकि खतरा अभी टला नहीं है बीती 2 मई को आए आंधी तूफान के महज चार दिन बाद ही मौसम विभाग ने एक और अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली की जनता के लिए अलर्ट जारी करते हुए  कहा है कि दिल्ली और उससे सटे इलाकों में अगले दो घंटो में धूलभरी आंधी, तूफान और बवंडर आने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर और उससे सटे ग्रेटर नोएडा,  फरीदाबाद, बल्लभगढ़, खुर्जा, और बुलंदशहर का मौसम अचानक बिगड़ सकता है। इन इलाकों में अगले दो घंटों में बारिश के साथ धूलभरी आंधी चल सकती है। लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा गया है।



इसके अलावा मौसम विभाग ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए भी अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। बता दें कि 2 मई को आए धूल भरे बंवडर, आंधी-तूफान, बारिश बादल फटने से उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड में अब तक 110 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।

भारतीय मौसम विभाग ने एक चेतावनी जारी कर कहा है कि अगले 48 घंटों में मौसम में और अधिक बदलाव आने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित उत्तराखंड में अगले दो दिनों में धूल भरी आंधी और तूफान की संभावना जताते हुए लोगों से एहतियात बरतने को कहा है।

मौसम विभाग ने बताया कि बिगड़े मौसम की वजह से उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली में धूल भरी आंधी चली जबकि तेलंगना, बंगाल और आंध्र प्रदेश में आंधी के साथ बारिश भी हुई है। 

मौसम विभाग ने उत्तराखंड और उससे सटे इलाकों में अगले 12 घंटों में भारी बारिश और तूफान की संभावना जताई है। खासकर राजस्थान और उत्तर प्रदेश में फिर धूलभरी आंधी आ सकती है। इन इलाकों में चक्रवात की स्थिति बन रही है। जिसका असर राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में भी पड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।

मौसम के अचानक बदल जाने के पीछे वैज्ञानिकों का कहना है कि तूफान, धूल भरी आंधी और बवंडर वेदर सिस्टम के दुर्लभ मेल की वजह से आया है, जो अमूमन आने वाले तूफानों के पैटर्न से अलग होता है।

English summary :
The Weather Department has issued an alert for the people of Delhi and it's NCR region saying that there is a possibility of thunderstorm with rain, dusty storms, cyclones and tornadoes in the next two hours in Delhi and adjoining areas.


Web Title: Thunderstorm rain next two hours in Delhi NCR including Faridabad Ballabhgarh Khurja Greater Noida Bulandsehar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे