सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत, दो अन्य घायल
By भाषा | Updated: December 3, 2020 16:01 IST2020-12-03T16:01:43+5:302020-12-03T16:01:43+5:30

सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत, दो अन्य घायल
रायगढ़ (छत्तीसगढ़), तीन दिसंबर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।
रायगढ़ के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के पुसौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोहरसिंघा गांव के करीब एक बोलेरो वाहन और ट्रक के बीच हुई टक्कर में बोलेरो सवार तीन बारातियों स्वरूप बढ़ई (32 वर्ष), कृष्णा पटेल (27 वर्ष) तथा विकास महतो (35 वर्ष) की मृत्यु हो गई है। इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं।
पुसौर थाना के प्रभारी जीएस दुबे ने बताया कि ओडिशा के बरगढ़ जिले के आठ युवक शादी में शामिल होने रायगढ़ जिले के किरोड़ीमल नगर आए थे। वापसी के दौरान युवकों ने अपने तीन साथियों को कोढ़ातराई गांव में उतार दिया और पांच अन्य लोग पास के एक ढाबे से खाना लेने चले गए।
दुबे ने बताया कि युवक जब ढाबे से खाना लेकर लौट रहे थे तब लोहरसिंघा गांव के करीब उनका वाहन ट्रक से टकरा गया। इस घटना में तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौप दिया है। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।