गौतमबुद्ध नगर जिले में अलग-अलग स्थानों पर तीनों युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

By भाषा | Updated: December 28, 2021 15:09 IST2021-12-28T15:09:29+5:302021-12-28T15:09:29+5:30

Three youths committed suicide by hanging themselves at different places in Gautam Budh Nagar district | गौतमबुद्ध नगर जिले में अलग-अलग स्थानों पर तीनों युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

गौतमबुद्ध नगर जिले में अलग-अलग स्थानों पर तीनों युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

नोएडा (उप्र), 28 दिसंबर गौतमबुद्ध नगर जिले में अलग-अलग स्थानों पर तीन युवकों द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवतक्ता ने बताया कि नोएडा सेक्टर-20 क्षेत्र के हरौला गांव में रहने वाले विनोद मंडल (19 वर्ष) नामक युवक ने सोमवार रात अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर फांसी लगा ली। परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि नोएडा सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सलारपुर कॉलोनी में रहने वाले सुनील गिरी (18 वर्ष) ने भी बीती रात अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

प्रवक्ता ने बताया कि इकोटेक-3 थाना क्षेत्र स्थित एक कार्गो कंपनी में मुंशी का काम करने वाले मोहित यादव (21 वर्ष) ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग की वजह से आत्महत्या का मामला लगता है।

उन्होंने बताया कि तीनों मामलों में पुलिस लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और आगे की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three youths committed suicide by hanging themselves at different places in Gautam Budh Nagar district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे