ट्रैक्‍टर की चपेट में आने से तीन वर्षीय बालिका की मौत

By भाषा | Updated: January 8, 2021 17:30 IST2021-01-08T17:30:35+5:302021-01-08T17:30:35+5:30

Three-year-old girl dies after being hit by a tractor | ट्रैक्‍टर की चपेट में आने से तीन वर्षीय बालिका की मौत

ट्रैक्‍टर की चपेट में आने से तीन वर्षीय बालिका की मौत

कौशांबी (उप्र), आठ जनवरी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में कोटे का राशन लादकर जा रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से तीन वर्षीय एक बालिका की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेने के साथ ही ट्रैक्टर को कब्ज़े में ले लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार हादसा आज शुक्रवार अपरान्‍ह लगभग तीन बजे का है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना क्षेत्र के काकराबाद गांव के अंदर से एक ट्रैक्टर कोटे का राशन लादकर जा रहा था तभी उसी गांव रहने वाली वैष्णवी (3) पुत्री करण प्रजापति ट्रैक्टर के नीचे दब गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों ने चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

थानाध्यक्ष प्रदीप राय ने बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर चालक अविनाश पांडे को हिरासत में लेने के साथ ही ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम हेतु भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three-year-old girl dies after being hit by a tractor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे