सिंगरौली जिले में निर्माणाधीन सीवेज लाइन में सुधार कार्य के लिए घुसे तीन श्रमिकों की दम घुटने से मौत

By भाषा | Published: September 24, 2021 10:31 PM2021-09-24T22:31:52+5:302021-09-24T22:31:52+5:30

Three workers who entered the sewage line under construction in Singrauli district died of suffocation | सिंगरौली जिले में निर्माणाधीन सीवेज लाइन में सुधार कार्य के लिए घुसे तीन श्रमिकों की दम घुटने से मौत

सिंगरौली जिले में निर्माणाधीन सीवेज लाइन में सुधार कार्य के लिए घुसे तीन श्रमिकों की दम घुटने से मौत

सिंगरौली (मप्र) 24 सितंबर मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के कचनी गांव में शुक्रवार को सुधार कार्य के लिए निर्माणाधीन सीवेज लाइन में घुसे तीन श्रमिकों की दम घुटने से मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में मारे गए श्रमिकों की पहचान कन्हैयालाल यादव (35) निवासी चाचर, इन्द्रभान सिंह (36) निवासी भोपाल तथा नागेन्द्र रजक (35) के तौर पर हुई है।

उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर कचनी गांव के पास दोपहर के समय निजी कंपनी की निर्माणाधीन सीवरेज टैंक व पाइप लाइन में आई तकनीकी खराबी को सुधारने के लिए पहले दो श्रमिक सीवर लाइन में घुसे। इस दौरान दोनों श्रमिक सीवर लाइन के अंदर बेहोश हो गए, जब दोनों श्रमिकों की कोई जानकारी नहीं मिली तो तीसरे श्रमिक को अंदर भेजा गया।

उन्होंने कहा कि जब कई घंटों तक तीनों श्रमिकों की अंदर से कोई आवाज नहीं सुनाई दी तो पुलिस व प्रशासन के दल ने कड़ी मशक्कत के बाद टैंक में फंसे तीनां श्रमिकों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया लेकिन अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने तीनों श्रमिकों को मृत घोषित कर दिया।

सिंह ने कहा कि कार्य का निर्माण करा रही निजी कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पुलिस ने कंपनी के साइट इंजीनियर उत्तर कुमार एवं सुपरवाइजर सलाउद्दीन खान व अन्य के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three workers who entered the sewage line under construction in Singrauli district died of suffocation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे