महाराष्ट्र में तीन केंद्रीय मंत्रियों ने ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ की शुरुआत की

By भाषा | Updated: August 16, 2021 20:26 IST2021-08-16T20:26:49+5:302021-08-16T20:26:49+5:30

Three Union Ministers launch 'Jan Ashirwad Yatra' in Maharashtra | महाराष्ट्र में तीन केंद्रीय मंत्रियों ने ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ की शुरुआत की

महाराष्ट्र में तीन केंद्रीय मंत्रियों ने ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ की शुरुआत की

नए केंद्रीय मंत्री भारती पवार, कपिल पाटिल और भागवत कराड ने सोमवार को महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों से “जन आशीर्वाद” यात्रा की शुरुआत की जिसका उद्देश्य लोगों से संपर्क साधना है। स्वास्थ्य राज्यमंत्री पवार, पालघर जिले में यात्रा में शामिल हुईं। वह 16 से 20 अगस्त तक पालघर, नासिक, धुले और नंदुरबार जिले का दौरा करेंगी। पंचायती राज राज्यमंत्री और भिवंडी से सांसद कपिल पाटिल, ठाणे में यात्रा में शामिल हुए और वित्त राज्यमंत्री कराड बीड जिले में परली से यात्रा में सम्मिलित हुए। परली, भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे का गढ़ माना जाता है। राज्यसभा सदस्य कराड जब परली में मुंडे के आवास पर पहुंचे, तो कुछ लोगों ने मुंडे और उनकी सांसद बहन प्रीतम के समर्थन में नारे लगाए। नारों से नाराज होकर पंकजा ने समर्थकों को फटकार लगाई। मुंडे ने कहा, “मैं ऐसे बेहूदे नारे लगाने वाले कार्यकर्ताओं से कभी मुलाकात नहीं करूंगी। आपके इस बचकाने व्यवहार से मैं परेशान हूं। क्या मैंने आपको यह सिखाया है? आप ऐसे नारे क्यों लगा रहे हैं? क्या यह पार्टी का कार्यक्रम है?” प्रीतम मुंडे को केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल नहीं किया गया था जो कथित तौर पर पंकजा और उनके समर्थकों को रास नहीं आया। कराड ने कहा कि दिवंगत गोपीनाथ मुंडे ने मराठवाड़ा क्षेत्र में भाजपा को मजबूत किया। उन्होंने कहा, “गोपीनाथ मुंडे द्वारा किये गए कार्य के कारण मैं यहां हूं।” इस बीच, पालघर में पवार ने कहा कि भाजपा ने लोगों की समस्याओं को समझने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की है। उन्होंने कहा, “भाजपा की प्राथमिकता लोगों की सेवा करना है। पार्टी इसी तरह काम करती है।” ठाणे शहर का दौरा करने के बाद कपिल पाटिल ने संवाददाताओं से कहा कि वह मंत्रिमंडल में ठाणे जिले को प्रतिनिधित्व देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three Union Ministers launch 'Jan Ashirwad Yatra' in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :New Union