भारत की मदद के लिए तीन हजार ऑक्सीजन सांद्रक भेजे : यूनीसेफ

By भाषा | Published: May 1, 2021 08:30 PM2021-05-01T20:30:32+5:302021-05-01T20:30:32+5:30

Three thousand oxygen concentrators sent to help India: UNICEF | भारत की मदद के लिए तीन हजार ऑक्सीजन सांद्रक भेजे : यूनीसेफ

भारत की मदद के लिए तीन हजार ऑक्सीजन सांद्रक भेजे : यूनीसेफ

नयी दिल्ली/काठमांडू, एक मई (भाष) यूनीसेफ ने शनिवार को बताया कि उसने कोरोना महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहे भारत की मदद के लिए 3,000 ऑक्सीजन सांद्रक भेजे हैं।

संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार एजेंसी ने बताया कि उसने 500 से अधिक उच्च प्रवाह नासिका नलिकाएं और 85 आरटी-पीसीआर मशीन भी भेजी हैं।

अंतरराष्ट्रीय एजेंसी ने बताया कि वह पूर्वोत्तर और महाराष्ट्र में 25 ऑक्सीजन संयंत्रों को खरीदने एवं स्थापित करने में भी मदद कर रही है और देश के विभिन्न हिस्सो में 70 से अधिक थर्मल स्केनर स्थापित किए हैं।

दक्षिण एशिया के लिए यूनीसेफ के क्षेत्रीय निदेशक जॉर्ज लारिया-अदजेई ने कहा, ‘‘ भारत में जो दृश्य हम देख रहे हैं, वह विनाशकारी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सबसे अधिक असुरक्षित परिवार इस प्राणघातक महामारी की भारी कीमत चुका रहे हैं।’’

यूनीसेफ ने अपने सभी साझेदारों से भी कोविड-19 महमारी से निपटने में तुरंत मदद करने की अपील की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three thousand oxygen concentrators sent to help India: UNICEF

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे