जम्मू कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, तीन आतंकी ढेर, इस साल अभी तक 10 आतंकी मारे गए

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: January 29, 2021 18:44 IST2021-01-29T18:32:41+5:302021-01-29T18:44:08+5:30

मारे गए आतंकियों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। वह किस आतंकी संगठन से ताल्लुक रखते थे, यह भी पता नहीं चला है।

Three terrorists killed in brief shootout in Tral IGP Kashmir | जम्मू कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, तीन आतंकी ढेर, इस साल अभी तक 10 आतंकी मारे गए

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsकश्मीर के पुलिस महानिरीक्षण विजय कुमार ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है।सुरक्षाबलों को त्राल के मंदोरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की।

जम्मू, 29 जनवरी। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने अवंतिपोरा के त्राल इलाके में तीन आतंकियों को मार दिया है। यह मुठभेड़ कुछ ही मिनटों तक चली थी। इसके साथ ही कश्मीर में इस साल मरने वाले आतंकियों की संख्या 10 हो गई है। सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस प्रशासन ने बताया कि आतंकियों की पहचान होने ही इसकी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।

इलाके की घेराबंदी के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालने से पहले आतंकियों को समर्पण करने का मौका दिया। बावजूद इसके फायरिंग जारी रही। इसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला और तीन आतंकियों को मार गिराया। दरअसल, शुक्रवार को सुरक्षा बलों के जवान और पुलिस ने संयुक्त रूप से अतंतीपोरा जिले के मंडुरा के एक इलाके की घेराबंद कर सघन तलाशी अभियान छेड़ दिया। 

घेरा बढ़ता देख छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। फिर मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान उम्मीद की जा रही थी कि सुरक्षा बलों के घेरे में दो से तीन आतंकी छिपे हैं। आखिरकार सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली। तीन आतंकी ढेर कर दिए गए। अभी माने गए आतंकियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

Web Title: Three terrorists killed in brief shootout in Tral IGP Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे