जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, पुलवामा में तीन आतंकी ढेर, लेकिन एक जवान हुआ शहीद

By सुरेश डुग्गर | Published: January 3, 2019 05:35 PM2019-01-03T17:35:13+5:302019-01-03T17:35:13+5:30

पुलवामा में पिछले करीब 10 दिनों से आए दिन सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ें हो रही हैं। यहां पर 28 दिसंबर को सुरक्षाबलों ने लश्कर के एक आतंकी को ढेर किया था तो इसके अगले ही दिन चार आतंकी मारे गए थे।

Three terrorists have been killed in pulwama jammu and kashmir | जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, पुलवामा में तीन आतंकी ढेर, लेकिन एक जवान हुआ शहीद

जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, पुलवामा में तीन आतंकी ढेर, लेकिन एक जवान हुआ शहीद

कश्मीर में पुलवामा के त्राल इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गुरुवार सुबह मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए और एक जवान भी शहीद हो गया। सूत्रों की मानें तो इस मुठभेड़ में अभी भी तीन आतंकी घिरे हुए थे। हालांकि अभी तक मारे गए आतंकियों के शवों को बरामद नहीं किया गया है।

इस मुठभेड़ में 3 सुरक्षाबल घायल हो गए थे, जिसमें से एक की हालत गंभीर थी जिसने बाद में उधमपुर के कमांड अस्पताल में दम तोड़ दिया। 42 आरआर के जवान को पहले श्रीनगर बेस कैंप रेफर किया गया था। 

इसके साथ ही आतंकियों के मारे जाने की सूचना पर पत्थरबाजों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हो गई, जिसमें 7 पत्थरबाज भी घायल हुए हैं। इन आतंकियों के छिपे होने की सूचना सुरक्षाबलों को देर रात ही मिल गई थी। ऐसे में बुधवार (2 जनवरी) रात से ही इन आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी था। यह मुठभेड़ त्राल के गुलशनपोरा इलाके में चल रही है।

पुलवामा में पिछले करीब 10 दिनों से आए दिन सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ें हो रही हैं। यहां पर 28 दिसंबर को सुरक्षाबलों ने लश्कर के एक आतंकी को ढेर किया था तो इसके अगले ही दिन चार आतंकी मारे गए थे। इससे पहले 22 दिसंबर को पुलवामा में छह आतंकी मारे गए थे जो कि जाकिर मूसा के संगठन अंसार गजवात-उल-हिंद से जुड़े थे।

Web Title: Three terrorists have been killed in pulwama jammu and kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे