'पहले रस्सियां टूटने की आई तीन आवाजें और फिर गिर गया पुल', दुर्घटना में घायल शख्स ने बताया कैसा था वो खौफनाक मंजर

By रुस्तम राणा | Updated: October 31, 2022 18:38 IST2022-10-31T18:11:41+5:302022-10-31T18:38:37+5:30

मेहरा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि यह हादसा शाम करीब 6.30 बजे हुआ। करीब 15-20 शरारती बच्चे पुल की रस्सियों को हिला रहे थे। इससे तीन बार आवाज आई और फिर यह गिर गया।

Three sounds and then…’: Morbi bridge collapse survivor recounts horror | 'पहले रस्सियां टूटने की आई तीन आवाजें और फिर गिर गया पुल', दुर्घटना में घायल शख्स ने बताया कैसा था वो खौफनाक मंजर

'पहले रस्सियां टूटने की आई तीन आवाजें और फिर गिर गया पुल', दुर्घटना में घायल शख्स ने बताया कैसा था वो खौफनाक मंजर

Highlightsमेहरा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि यह हादसा शाम करीब 6.30 बजे हुआउन्होंने बताया कि करीब 15-20 शरारती बच्चे पुल की रस्सियों को हिला रहे थेघायल मेहरा का मोरबी के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है

अहमदाबाद: गुजरात के मोरबी में हुई पुल टूटने की घटना में 130 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। सैकड़ों लोग घायल भी हैं। इस दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है, जिसमें पुल में कई लोग चढ़े हुए हैं, जिसके बाद पुल टूट जाता है और लोग नदी में गिर जाते हैं। पुल के गिरने से बचे अश्विन मेहरा ने दावा किया है कि रविवार को पुल गिरने से पहले कुछ "शरारती बच्चे" पुल की रस्सियों को लात मार रहे थे।

मेहरा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि यह हादसा शाम करीब 6.30 बजे हुआ। करीब 15-20 शरारती बच्चे पुल की रस्सियों को हिला रहे थे। इससे तीन बार आवाज आई और फिर यह गिर गया। जब मेहरा से पूछा गया कि वह कैसे बचे तो उन्होंने कहा, मैंने पास के पेड़ों की शाखाओं को पकड़ लिया और आखिरकार बच गया। मेरे साथ मेरा दोस्त प्रकाश था और वह भी बच गया। मेहता के पैर और पीठ में चोटें आई हैं। उसका मोरबी के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सभी घायलों को जीएमईआरएस जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच, मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मोरबी का दौरा करेंगे। केवड़िया में मौजूद मोदी ने कहा कि बचाव अभियान जारी है और बचाव एवं राहत प्रयासों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

मोदी ने कहा, "गुजरात सरकार कल से राहत और बचाव अभियान चला रही है। केंद्र भी राज्य सरकार को हर संभव मदद कर रहा है।" मोदी ने कहा, "राज्य सरकार ने इस घटना की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है। मैं देश के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि बचाव और राहत कार्यों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।"

पीएम मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2 लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। जबकि गुजरात सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। 

Web Title: Three sounds and then…’: Morbi bridge collapse survivor recounts horror

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे