जिले के थाना फेस- 3 की पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे हुए 13 मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल और दो चाकू बरामद किया है। थाना फेस- 3 के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने शुक्रवार को बताया कि बीती रात को थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर दीपांशु शर्मा, अंशु गौतम तथा विवेक शर्मा को गिरफ्तार किया है। ये तीनों बुलंद शहर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए 13 मोबाइल फोन, दो चाकू तथा लूट में इस्तेमाल होने वाली दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि इन बदमाशों पर लूटपाट और चोरी के कई मामले पहले से ही दर्ज हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।