राजस्थान के तीन विधायक कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे
By भाषा | Updated: September 19, 2021 23:03 IST2021-09-19T23:03:45+5:302021-09-19T23:03:45+5:30

राजस्थान के तीन विधायक कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे
जयपुर, 19 सितंबर राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन विधायक रविवार को उस समय बाल-बाल बच गए जब चित्तौड़गढ़ में उनकी कार एक अन्य वाहन से आमने-सामने की टक्कर से बच गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन विधायक जिस कार में सवार थे उसके पिछले टायर में दूसरे वाहन से टक्कर लगी।
निम्बाहेड़ा सदर पुलिस थाने के प्रभारी फूल चंद ने बताया कि चित्तौड़गढ़ के विधायक चंद्रभान सिंह ऐक्य, रानीवाड़ा से विधायक नारायण सिंह देवल और रेवडार से विधायक जगासीराम प्रतापगढ़ जा रहे थे जब यह घटना हुई। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद विधायक एक अन्य वाहन में प्रतापगढ़ रवाना हुए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।