भारतीय वायुसेना को मिले तीन राफेल लड़ाकू विमान, अगले साल मई में आएगी पहली खेप  

By रामदीप मिश्रा | Updated: November 20, 2019 20:12 IST2019-11-20T20:12:39+5:302019-11-20T20:12:39+5:30

भारतीय वायुसेना के लिये फ्रांस से खरीदे गये 36 राफेल लड़ाकू विमानों की श्रृंखला में प्रथम विमान ‘विजयादशमी’ को सौंपा गया। सिंह ने राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भरने से ठीक पहले नये विमान का शस्त्र पूजन किया था।

Three Rafale fighter aircraft have been handed over to the Indian Air Force till date says Shripad Naik | भारतीय वायुसेना को मिले तीन राफेल लड़ाकू विमान, अगले साल मई में आएगी पहली खेप  

File Photo

Highlightsदेश की नरेंद्र मोदी ने बुधवार (20 नवंबर) को बताया कि तीन राफेल जेट विमान भारतीय वायु सेना को सौंपे गए हैं।राफेल का इस्तेमाल फ्रांस में वायु सेना के पायलट और तकनीशियनों को प्रशिक्षित करने में हो रहा है।

देश की नरेंद्र मोदी ने बुधवार (20 नवंबर) को बताया कि तीन राफेल जेट विमान भारतीय वायु सेना को सौंपे गए हैं और उनका इस्तेमाल फ्रांस में वायु सेना के पायलट और तकनीशियनों को प्रशिक्षित करने में हो रहा है। बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रथम राफेल लड़ाकू विमान सौंपे जाने के बाद करीब 25 मिनट उड़ान भी भरी थी। 

केंद्रीय मंत्री श्रीपद नायक ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि भारतीय वायु सेना 3 राफेल लड़ाकू विमान आज तक सौंपे गए हैं, जिनका उपयोग फ्रांस में भारतीय वायुसेना के पायलटों और तकनीशियनों के प्रशिक्षण के लिए किया जा रहा है।


भारतीय वायुसेना के लिये फ्रांस से खरीदे गये 36 राफेल लड़ाकू विमानों की श्रृंखला में प्रथम विमान ‘विजयादशमी’ को सौंपा गया। सिंह ने राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भरने से ठीक पहले नये विमान का शस्त्र पूजन किया था और उस पर 'ओम' तिलक लगाया था और पुष्प एवं एक नारियल चढ़ाया था। 

उम्मीद जताई गई है कि 36 लड़ाकू विमानों में से 18 विमान फरवरी 2021 तक सौंप दिये जाएंगे, जबकि शेष विमान अप्रैल-मई 2022 तक सौंपे जाने की उम्मीद है। भारत ने 59,000 करोड़ रूपये के सौदे के तहत सितंबर 2016 में फ्रांस से 36 लड़ाकू विमान खरीद का ऑर्डर दिया था। 

चार लड़ाकू विमानों की प्रथम खेप भारत में वायुसेना के अड्डे पर मई 2020 में आएगी। सभी 36 लड़ाकू विमानों के सितंबर 2022 तक भारत पहुंचने की उम्मीद है। 

Web Title: Three Rafale fighter aircraft have been handed over to the Indian Air Force till date says Shripad Naik

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे