महिला के साथ बलात्कार के आरोप में उपनिरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित

By भाषा | Published: March 8, 2021 07:22 PM2021-03-08T19:22:55+5:302021-03-08T19:22:55+5:30

Three policemen including sub-inspector suspended for raping a woman | महिला के साथ बलात्कार के आरोप में उपनिरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित

महिला के साथ बलात्कार के आरोप में उपनिरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित

जयपुर, आठ मार्च फरियादी महिला के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में पुलिस उपनिरीक्षक और थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को सोमवार को निलंबित कर दिया गया है जबकि वृत्ताधिकारी को हटाकर जयपुर मुख्यालय भेजा गया है। यह मामला सोमवार को विधानसभा में भी उठा जहां विपक्ष ने इसको लेकर सरकार पर निशाना साधा।

इस मामले में आरोपी उपनिरीक्षक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया था।

पुलिस महानिरीक्षक (जयपुर रेंज) हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि मामले में चार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आरोपी उपनिरीक्षक भरत सिंह, थाना प्रभारी (एसएचओ) हनुमान सहाय और हैड मुहर्रिर (प्रकाश चंद्र) को निलंबित कर दिया है। वहीं लक्ष्मणगढ़ के वृत्ताधिकारी अशोक सिंह को मुख्यालय भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि वृत्ताधिकारी अशोक सिंह और थाना प्रभारी हनुमान सहाय को ड्यूटी में लापरवाही बरतने और हेड कांस्टेबल प्रकाश चंद्र को रजिस्टर में छेड़छाड़ करने के आरोप में निलंबित किया गया है।

अलवर जिले के एक थाने में दुष्कर्म का मामला सोमवार को विधानसभा में भी उठा।

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा, ‘‘रक्षक ही जब भक्षक हो जायेंगे तो कैसे यह समाज कैसे चलेगा? यह सरकार की क्या व्यवस्था है? अलवर जिला रोज सुर्खियों में रहता है। यह पहली घटना नहीं है। राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं के साथ बलात्कार के मामलों में राजस्थान दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।’’

वहीं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने एक बयान में कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राजस्थान फिर शर्मसार हुआ है। जन कल्याण, जन सुरक्षा का दावा करने वाली सरकार के दावे विफल हुए है। अलवर की घटना शर्मसार करने वाली है।’’

अलवर की पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि रविवार को पीड़िता की ओर से प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस उपनिरीक्षक भरत सिंह (52) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी भरत सिंह को सोमवार को सेवा से निलंबित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि 26 वर्षीय पीड़िता की शिकायत के अनुसार आरोपी पुलिस उपनिरीक्षक ने अपनी फरियाद लेकर आयी महिला को दो, तीन और चार मार्च को लगातार थाने बुलाया और उसके साथ थाने के क्वार्टर में बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि पीड़िता ने थाने में परिवाद दिया था कि उसका पति उसे तलाक देना चाहता है जबकि वह तलाक नहीं लेना चाहती।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three policemen including sub-inspector suspended for raping a woman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे