सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु

By भाषा | Updated: July 7, 2021 22:36 IST2021-07-07T22:36:17+5:302021-07-07T22:36:17+5:30

Three people of same family died in road accident | सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु

सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु

कोरबा, सात जुलाई छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में सड़क दुर्घटना में बालिका और महिला समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है।

कोरिया जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि जिले के पोड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत महाराजपुर गांव के करीब कार से एक मोटरसाइकिल के टकरा जाने पर उसपर सवार सुशील, सुशील की दादी राजकुमारी और बेटी शिवानी (15 वर्ष) की मौत हो गई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज शाम करीब छह बजे रोझी गांव के सुशील अपनी दादी राजकुमारी और बेटी शिवानी को लेकर मोटरसाइकिल से बैकुंठपुर से अपने गृह ग्राम रोझी जा रहा था।

उन्होंने बताया कि जब वह महाराजपुर गांव के करीब पहुंचे तब विपरीत दिशा से आ रहे ब्रेजा वाहन से टकरा गए। इससे तीनों मोटरसाइकिल से नीचे गिर गए और पीछे से आ रही अल्टो कार की चपेट में आ गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में सुशील और राजकुमारी की मौके पर ही मौत हो गई तथा शिवानी गंभीर रूप से घायल हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। बाद में पुलिस दल शवों और घायल बालिका को अस्पताल ले गया। इलाज के दौरान बालिका की भी मौत हो गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people of same family died in road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे